ना अक्षय, ना अजय, ना टाइगर... 25 हजार फीट की ऊंचाई से कूद गया था ये एक्टर, स्टंट देख कांप गई थी फैंस की भी रूह
Advertisement
trendingNow12739613

ना अक्षय, ना अजय, ना टाइगर... 25 हजार फीट की ऊंचाई से कूद गया था ये एक्टर, स्टंट देख कांप गई थी फैंस की भी रूह

Guess This Superstar: आप सभी ने अक्षय कुमार, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ के स्टंट सीन्स देखे होंगे और सुना भी होगा कि ये सभी स्टार्स अपने स्टंट खुद करते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे सुपरस्टार के बारे में बताने जा रहे हैं, जो स्टंट के मामले में इन सभी स्टार्स को भी पीछे छोड़ दे. 

25 हजार फीट की ऊंचाई से कूद गया था ये एक्टर
25 हजार फीट की ऊंचाई से कूद गया था ये एक्टर

Guess This Top Superstar: आप सभी ने ये देखा और सुना होगा कि अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन, विद्युत जामवाल और टाइगर श्रॉफ जैसे कई स्टार्स अपने स्टंट सीन्स खुद ही करते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो स्टंट के मामले में इन सभी स्टार्स को भी पीछे छोड़ दे. दरअसल, हम यहां किसी और की नहीं बल्कि हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज के बारे में बात कर रहे हैं, जो इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सु्र्खियों में बने हुए हैं. 

टॉम क्रूज जल्द ही 'Mission: Impossible' सीरीज में जबरदस्त स्टंट करते नजर आएंगे, जो सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं, बल्कि जबरदस्त स्टंट्स का खजाना है. जब 1996 में पहली फिल्म आई थी, तब एक सीन ने सबको चौंका दिया था, जिसमें टॉम क्रूज हवा में लटकते हुए एक प्रेशर-सेंसिटिव फ्लोर के ऊपर थे, जहां एक पसीने की बूंद भी कहानी का हिस्सा बन गई थी. उस समय ये सीन बहुत यूनिक था. इस फिल्म में ज्यादातर सीन्स टॉप मे खुद ही किए हैं, जो किसी को भी हैरान कर दे. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tom Cruise (@tomcruise)

टॉप क्रूज ने खूद किए थे सारे स्टंट सीन 

'Mission: Impossible' सीरीज के हर फिल्म में टॉम क्रूज ने खुद को और अपनी लिमिट्स को पीछे छोड़ दिया. दूसरी फिल्म में उन्होंने यूटा की ऊंची-ऊंची चट्टानों पर बिना किसी सेफ्टी गियर के चढ़ाई की. ये देखकर हर कोई दंग रह गया था. तीसरी फिल्म में कहानी और धमाकेदार रही, जब दमदार फाइट्स और तेज रफ्तार कार चेज सब देखने को मिला. लेकिन असली कमाल चौथी फिल्म में हुआ, जब टॉम क्रूज दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर दौड़ते नजर आए.

2 घंटे 48 मिनट की 65 करोड़ी फिल्म, 1 मई को बड़े पर्दे पर दी दस्तक, बनीं 2025 की तीसरी बड़ी ओपनर

हर फिल्म में दिए थे एक से बढ़ एक स्टंट

बुर्ज खलीफा पर लटकते हुए क्रूज का सीन आज भी लोगों को याद है. उन्होंने खुद इस स्टंट को किया था, बस एक शीशे की परत और थोड़ी सी केबल्स का सहारा लिया गया था. उनका ये जज्बा दिखाता है कि वो सिर्फ एक्टिंग नहीं करते, बल्कि हर सीन को असली बनाने की कोशिश करते हैं. पांचवीं फिल्म 'Rogue Nation' में तो टॉप क्रूज ने हद ही कर दी जब वो एक उड़ते हुए प्लेन के दरवाजे पर लटते नजर आए और कैमरा चलता रहा. ये कोई VFX नहीं था, सबकुछ असल में शूट हुआ था.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tom Cruise (@tomcruise)

 25 हजार फीट से लगाई थी छलांग 

इसके बाद आई 'Fallout', जिसमें टॉम क्रूज ने 25,000 फीट की ऊंचाई से HALO जंप की. इसके अलावा उन्होंने खुद हेलिकॉप्टर उड़ाया और लंदन की छतों पर दौड़ते हुए अपने टखने की हड्डी तक तुड़वा ली, लेकिन मगर शूटिंग नहीं रुकी. इन स्टंट्स में सिर्फ खतरनाक सीन नहीं होते, बल्कि वो इतनी बारीकी से किए जाते हैं कि हर सीन असली लगता है. हर फिल्म पिछली से बड़ी और दमदार बनती गई और इसका पूरा श्रेय जाता है टॉम क्रूज की मेहनत को. 

60 की उम्र में भी कम नहीं हुई एनर्जी 

60 साल की उम्र में भी टॉम क्रूज वही एनर्जी लेकर हर सीन करते हैं जैसे कोई नया एक्टर हो. खास बात ये है कि वो सिर्फ एक्टर ही नहीं, प्रोड्यूसर भी हैं और हर स्टंट के लिए खुद ट्रेनिंग लेते हैं. चाहे हेलिकॉप्टर उड़ाना हो या किसी पहाड़ी से कूदना, वो खुद सब करते हैं. उनकी डेडिकेशन देखकर यकीन करना मुश्किल होता है कि वो कोई सीन ऐसे ही शूट कर लेते हैं. वो हर सीन को ऐसा बनाते हैं कि लोग भूल ही न पाएं. अब इस फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म 17 मई को भारत में इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने वाली है.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;