65 की उम्र, 3 शादी और 3 बच्चों का बाप है ये एक्टर, जबरा फैन निकली महिला, 72 करोड़ की प्रॉपर्टी कर दी इनके नाम, पहचाना क्या?
Advertisement
trendingNow12640812

65 की उम्र, 3 शादी और 3 बच्चों का बाप है ये एक्टर, जबरा फैन निकली महिला, 72 करोड़ की प्रॉपर्टी कर दी इनके नाम, पहचाना क्या?

आज हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताएंगे जिसकी फैन ने उसके नाम जिंदगी भर की कमाई कर दी. ये फैन इस एक्टर की इतनी जबरा फैन थी कि करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी मिनटों में देने का फैसला कर लिया. 

 

कौन है ये एक्टर?
कौन है ये एक्टर?

Guess This Actor: स्क्रीन पर धमाल मचाने वाले कई सितारे लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन जाते हैं. भले ही उन्होंने कभी उनके मुलाकात ना की हो लेकिन अपने चहेते स्टार के साथ ऐसा अनकहा रिश्ता उनका बन जाता है कि वो उन्हें अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा समझने लगते हैं. ऐसा ही इस 65 साल के एक्टर के साथ हुआ. इस एक्टर के नाम पर उसकी फैन ने पूरी प्रॉपर्टी कर दी. वो भी लाखों की नहीं बल्कि करोड़ों की.

कौन हैं ये एक्टर?
ये सितारा कोई और नहीं बल्कि संजय दत्त (Sanjay Dutt) है. दरअसल, ये पूरा मामला साल 2018 का है. संजय दत्त की निशा पाटिल नाम की महिला एक्टर की जबरा फैन निकली. निशा ने संजय दत्त के लिए कुछ ऐसा किया जिसे जानने के बाद एक्टर भी हैरान रह गए.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)

 

72 करोड़ की प्रॉपर्टी संजय के नाम
62 साल की निशा होममेकर हैं और मुंबई की रहने वाली हैं. ये लंबे वक्त से बीमार थी. ऐसे में इन्होंने बैंक को कई सारे लेटर लिखे और कहा कि उनके सारे पैसे वो संजय दत्त के अकाउंट में ट्रांसफर कर दें. ये न्यूज संजय दत्त के लिए भी शॉकिंग थीं. एक्टर अपनी इस जबरा फैन के प्यार से काफी खुश हुए. लेकिन उनकी प्रॉपर्टी को लेने से इंकार कर दिया.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)

 

'अमिताभ बच्चन और रजनीकांत को नहीं आती एक्टिंग...' साथ में काम करने के बाद 'वेट्टैयन' एक्टर एलेन्सियर ले लोपेज का शॉकिंग बयान

क्या कहा एक्टर ने?
पुलिस ने इस खबर की जानकारी संजय दत्त को दी. इस पर उनके वकील ने कहा कि एक्टर का 72 करोड़ की प्रॉपर्टी पर दावा करने का कोई इरादा नहीं था. वो निशा के परिवार को जरूरी कार्यवाही करके इसे वापस करेंगे. वहीं एक्टर ने कहा- 'मैं कुछ भी दावा नहीं करूंगा. मैं निशा को जानता तक नहीं हूं. मैं इस पूरी घटना से हैरान हूं. मैं उन्हें जानता तक नहीं हूं.' वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त 'बागी 4' में नजर आने वाले हैं. इसमें वो टाइगर श्रॉफ के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.' 

 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.  

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;