Kamal Haasan की फिल्म 'ठग लाइफ' को लेकर उनके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. फिल्म को देखने के लिए उनके फैंस कई किलोमीटर का सफर तय करके थिएटर पहुंच रहे हैं. जानिए इसके पीछे की वजह क्या है.
Trending Photos
Thug Life Ban Fans Worried: किसी सुपरस्टार की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उसकी फिल्म को देखने के लिए उसके फैंस कई किलोमीटर दूर चलकर जा रहे हैं. ये जिगरा फैन जिस स्टार के हैं उसका नाम कमल हासन है. कमल हासन की फिल्म को थिएटर में देखने के लिए उनके फैंस को कई किलोमीटर चलना पड़ रहा है. चलिए आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं.
ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं
दरअसल, कर्नाटक में कमल हासन की फिल्म 'थग लाइफ' बैन हो गई है. जिसकी वजह उनका प्रमोशन के दौरान दिया गया एक बयान है. इस बयान में कहा था कि कन्नड़ भाषा का जन्म तमिल से हुआ है. जिसके बाद उनके बयान पर खूब बवाल मचा और उसके बाद कर्नाटक में फिल्म पर बैन लग गया. हालांकि एक्टर से माफी मांगने को कहा गया लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया.
Thuglife is banned in Karnataka, but no one can stop our love for Kamal Haasan. All the fans in Bangalore are gathered here in Hosur !"#KamalHaasan #KamalHaasan #Thuglife #ThugLifeFromToday #ThugLifeBlockbuster #Silambarasan #chinnaswamystadium pic.twitter.com/hCSSoQQT0t
— South Mix Media (@SouthMixMedia) June 5, 2025
कई किलोमीटर दूर जा रहे फैंस
इसी वजह से बेंगलुरु से 42 किलोमीटर दूर होसुर इलाके में जाकर कमल हासन का फैन सिनेमा हॉल तक पहुंचा. इसका खुलासा एक्स पर एक पोस्ट से हुआ. कमल हासन के फैन ने ट्वीट किया- 'कर्नाटक में ठग लाइफ बैन है. लेकिन कमल हासन के लिए हमारे प्यार को कोई रोक नहीं सकता है. बेंगलुरु के सारे फैंस हिसार में जमा हो रहे हैं. कमल हासन के इस फैंन का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.'
'आप सभी लोग जिम्मेदार...'बेंगलुरु भगदड़ पर आर माधवन ने तोड़ी चुप्पी, RCB जश्न को लेकर कही ये बात
कैसी है थग लाइफ?
कमल हासन की 'ठग लाइफ' थिएटर में आ गई है. इस फिल्म को सोशल मीडिया पर मिला जुला रिस्पांस मिल रहा है. कुछ लोग कह रहे हैं कि इस फिल्म में मणि रत्नम का जादू मिसिंग है तो कहानी भी कमजोर है. हालांकि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर क्या आंकड़ा मिला है उसे लेकर थोड़ा और इंतजार करना होगा. लेकिन इतना जरूर है कि ये फिल्म कमल हासन के अपने से 30 साल छोटी हसीना को किस करने की वजह से काफी चर्चा में है.