70 साल के इस सितारे एक नहीं...कई निकले जबरा फैन, फिल्म हुई बैन तो 42 किलोमीटर चलकर लोग पहुंच रहे थिएटर
Advertisement
trendingNow12788566

70 साल के इस सितारे एक नहीं...कई निकले जबरा फैन, फिल्म हुई बैन तो 42 किलोमीटर चलकर लोग पहुंच रहे थिएटर

 Kamal Haasan की फिल्म 'ठग लाइफ' को लेकर उनके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. फिल्म को देखने के लिए उनके फैंस कई किलोमीटर का सफर तय करके थिएटर पहुंच रहे हैं. जानिए इसके पीछे की वजह क्या है.

कमल हासन फिल्म थग लाइफ
कमल हासन फिल्म थग लाइफ

Thug Life Ban Fans Worried: किसी सुपरस्टार की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उसकी फिल्म को देखने के लिए उसके फैंस कई किलोमीटर दूर चलकर जा रहे हैं. ये जिगरा फैन जिस स्टार के हैं उसका नाम कमल हासन है. कमल हासन की फिल्म को थिएटर में देखने के लिए उनके फैंस को कई किलोमीटर चलना पड़ रहा है. चलिए आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं.

ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं

दरअसल, कर्नाटक में कमल हासन की फिल्म 'थग लाइफ' बैन हो गई है. जिसकी वजह उनका प्रमोशन के दौरान दिया गया एक बयान है. इस बयान में कहा था कि कन्नड़ भाषा का जन्म तमिल से हुआ है. जिसके बाद उनके बयान पर खूब बवाल मचा और उसके बाद कर्नाटक में फिल्म पर बैन लग गया. हालांकि एक्टर से माफी मांगने को कहा गया लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया.

कई किलोमीटर दूर जा रहे फैंस

इसी वजह से बेंगलुरु से 42 किलोमीटर दूर होसुर इलाके में जाकर कमल हासन का फैन सिनेमा हॉल तक पहुंचा. इसका खुलासा एक्स पर एक पोस्ट से हुआ. कमल हासन के फैन ने ट्वीट किया- 'कर्नाटक में ठग लाइफ बैन है. लेकिन कमल हासन के लिए हमारे प्यार को कोई रोक नहीं सकता है. बेंगलुरु के सारे फैंस हिसार में जमा हो रहे हैं. कमल हासन के इस फैंन का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kamal Haasan (@ikamalhaasan)

'आप सभी लोग जिम्मेदार...'बेंगलुरु भगदड़ पर आर माधवन ने तोड़ी चुप्पी, RCB जश्न को लेकर कही ये बात

कैसी है थग लाइफ?

कमल हासन की 'ठग लाइफ' थिएटर में आ गई है. इस फिल्म को सोशल मीडिया पर मिला जुला रिस्पांस मिल रहा है. कुछ लोग कह रहे हैं कि इस फिल्म में मणि रत्नम का जादू मिसिंग है तो कहानी भी कमजोर है. हालांकि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर क्या आंकड़ा मिला है उसे लेकर थोड़ा और इंतजार करना होगा. लेकिन इतना जरूर है कि ये फिल्म कमल हासन के अपने से 30 साल छोटी हसीना को किस करने की वजह से काफी चर्चा में है.

 

 
 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
शिप्रा सक्सेना

Zee News में डेप्युटी चीफ सब एडिटर के तौर पर कार्यरत. डिजिटल मीडिया में 12 साल का अनुभव. इंटरव्यू, एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन और फिल्म रिव्यू में विशेषज्ञता है. लखनऊ यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेश...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;