भारत-पाक युद्ध के बीच 70 साल के एक्टर ने लिया इतना बड़ा फैसला, जानकर करेंगे तारीफ
Advertisement
trendingNow12750773

भारत-पाक युद्ध के बीच 70 साल के एक्टर ने लिया इतना बड़ा फैसला, जानकर करेंगे तारीफ

'ठग लाइफ' की टीम ने ऑडियो लॉन्च इवेंट को टालने का फैसला लिया है. यह इवेंट पहले 16 मई 2025 को होने वाला था. एक्टर कमल हासन ने एक्स पोस्ट के जरिए बयान जारी किया.

 

कौन है ये एक्टर?
कौन है ये एक्टर?

Kamal Haasan Big Decision: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद से ही भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' की टीम ने ऑडियो लॉन्च इवेंट को टालने का फैसला लिया है. यह इवेंट पहले 16 मई 2025 को होने वाला था. एक्टर कमल हासन ने एक्स पोस्ट के जरिए बयान जारी किया.

कला इंतजार कर सकती है

कमल हासन ने कहा,'कला इंतजार कर सकती है, भारत पहले आता है.  देश की सीमाओं पर चल रही तनावपूर्ण स्थिति और सुरक्षा एजेंसियों की हाई अलर्ट स्थिति को देखते हुए हमने फिल्म 'ठग लाइफ' का ऑडियो लॉन्च टाल दिया है,जो 16 मई को होने वाला था.'

fallback

यह समय जश्न का नहीं

एक्टर ने आगे कहा,'जब हमारे सैनिक देश की रक्षा के लिए सीमाओं पर डटे हैं और पूरी बहादुरी से मोर्चा संभाले हुए हैं, तब यह समय जश्न का नहीं, बल्कि शांत एकजुटता दिखाने का है. जो हालात फिलहाल देश में हैं, खासकर सीमा पर, उसमें फिल्मी कार्यक्रम करना उचित नहीं होगा। नई तारीख बाद में तय की जाएगी, जब हालात ठीक होंगे.'

एकता दिखाने की जरूरत 
उन्होंने कहा,'इस समय हमारी प्रार्थनाएं उन सशस्त्र बलों के लिए हैं, जो देश की रक्षा के लिए सतर्कता से डटे हुए हैं. एक नागरिक के रूप में यह हमारा कर्तव्य है कि हम संयम और एकजुटता के साथ प्रतिक्रिया दें. जश्न की जगह हमें लोगों को गंभीरता से सोचने और एकता दिखाने की जरूरत है.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kamal Haasan (@ikamalhaasan)

 

5 जून को आएगी 'ठग'
'ठग लाइफ'का निर्देशन मणिरत्नम ने किया है. इस फिल्म में कमल हासन के अलावा तृषा कृष्णन, सिलंबरासन, अशोक सेलवन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, जोजू जॉर्ज, अभिरामी, नासर, अली फज़ल, पंकज त्रिपाठी, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ और वैयापुरी भी हैं. 'ठग लाइफ' के जरिए मणिरत्नम और कमल हासन 36 साल बाद एक साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले उनकी हिट फिल्म 'नायकन' में काम किया था. 'ठग लाइफ' 5 जून, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

 

इनपुट- एजेंसी

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
शिप्रा सक्सेना

Zee News में डेप्युटी चीफ सब एडिटर के तौर पर कार्यरत. डिजिटल मीडिया में 12 साल का अनुभव. इंटरव्यू, एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन और फिल्म रिव्यू में विशेषज्ञता है. लखनऊ यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेश...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;