कमल हासन के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, फाड़े 'ठग लाइफ' फिल्म के पोस्टर, क्या है मामला?
Advertisement
trendingNow12783832

कमल हासन के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, फाड़े 'ठग लाइफ' फिल्म के पोस्टर, क्या है मामला?

Kamal Haasan के कन्नड़ भाषा पर कमेंट को लेकर बवाल शांत होने का नाम नहीं ले रहा. अब इस मामले पर कर्नाटक रक्षण वेदिके के प्रदर्शनकारियों ने विवादित टिप्पणी के खिलाफ बेलगावी में प्रदर्शन किया.

कमल हासन
कमल हासन

Kamal Haasan Controversy: कन्नड़ भाषा पर कमल हासन का बयान लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. सोमवार को कर्नाटक रक्षण वेदिके (शिवरामे गौड़ा गुट) के प्रदर्शनकारियों ने विवादित टिप्पणी के खिलाफ बेलगावी में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कमल हासन की क्रॉस की हुई तस्वीर के साथ नारेबाजी की और गुस्सा जाहिर किया.इन लोगों ने ना केवल कमल हासन के बयान की निंदा की बल्कि इसे गलत भी बताया.

सड़क पर उतरे लोग

प्रदर्शनकारियों ने चन्नम्मा सर्किल से डीसी ऑफिस तक विरोध मार्च निकाला और जिला प्रशासन से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. विरोध-प्रदर्शन में शामिल लोगों ने इसे कन्नड़ भाषा और संस्कृति का अपमान बताया. प्रदर्शन में शामिल एक शख्स ने कहा, 'कन्नड़ भाषा तमिल से जन्मी है,यह कहकर उन्होंने गलत काम किया है. हम उन्हें अंतिम बार चेतावनी दे रहे हैं.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kamal Haasan (@ikamalhaasan)

दूसरे ने कहा- 'अगर कर्नाटक के अंदर आप भाषा को खराब बोलते हैं तो आपका स्वागत भी हम अपनी तरह से करेंगे. कर्नाटक में आपको बात करनी है, इस राज्य में आना है तो आपको कन्नड़ ही बोलनी पड़ेगी. अपना भाषण अपने घर में ही रखो.'

फाड़े 'ठग लाइफ' के पोस्टर

कन्नड़ समर्थक कर्नाटक रक्षणा वेदिके के कार्यकर्ताओं ने बेंगलुरु में कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' के पोस्टर फाड़ दिए और फिल्म पर संभावित राज्यव्यापी प्रतिबंध की चेतावनी जारी की. इससे पहले बेंगलुरु में खफा लोगों ने एक्टर की तस्वीर जला दी थी. मामले में बसवेश्वरनगर पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए बीएनएस की धारा 270 और 283 के तहत एफआईआर दर्ज की थी.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kamal Haasan (@ikamalhaasan)

'मेरी अगली पिक्चर में गाना लिखेंगे...'जावेद अख्तर से माफी मांगते ही कंगना रनौत ने कर दी डिमांड, बोले- वो इतनी खूबसूरत लड़की

क्या है कमल हासन विवाद?

आपको बता दें, कमल हासन ने 'ठग लाइफ' के प्रचार के दौरान भाषा पर की गई टिप्पणी को लेकर विवादों में फंस गए हैं. 28 मई को चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा था कि 'कन्नड़ का जन्म तमिल से हुआ है.' उनकी इस विवादित टिप्पणी का कर्नाटक के साथ ही और भी कई हिस्सों में विरोध देखने को मिला. आम लोगों के साथ ही राजनीतिक लोग भी हासन से नाराज नजर आए. भाजपा और कन्नड़ समर्थक समूहों ने उनके बयान की निंदा की और बिना शर्त माफी की मांग की.'ठग लाइफ' 5 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

 

इनपुट- एजेंसी

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
शिप्रा सक्सेना

Zee News में डेप्युटी चीफ सब एडिटर के तौर पर कार्यरत. डिजिटल मीडिया में 12 साल का अनुभव. इंटरव्यू, एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन और फिल्म रिव्यू में विशेषज्ञता है. लखनऊ यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेश...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;