Thugs Life को लेकर बड़ी खबर है. ये फिल्म 30 मई को थिएटर में दस्तक देने वाली है. लेकिन इसे लेकर अब बड़ी और शॉकिंग खबर हैं.फिल्म को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. ये विवाद कमल हासन का बयान है जो उन्होंन फिल्म प्रमोशन के दौरान दिया था.
Trending Photos
Kamal Haasan Thugs Life Trouble: कमल हासन अपनी आने वाली फिल्म 'ठग लाइफ' को लेकर सुर्खियों में है. कुछ दिन पहले ही एक्टर ने इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान कुछ ऐसा कह दिया कि अब एक्टर को उसका अंजाम भुगतना पड़ सकता है. एक्टर ने कहा था कि तमिल भाषा का जन्म कन्नड़ से हुआ है.हालांकि तुरंत सफाई देते हुए ये भी कहा था जो भी कहा वो कन्नड़ के प्यार में कहा और प्यार में कही हुई चीज के लिए माफी नहीं मांगी जाती.अब यही बयान उनके जी का जंजाल बन गया है. जिसके बाद कर्नाटक फिल्म चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने कहा कि वो कर्नाटक में इस मूवी को तब तक नहीं थिएटर में आने देंगे जब तक वो माफी नहीं मांगेंगे.
मुसीबत में कमल हासन की फिल्म
KFCC यानी कि कर्नाटक फिल्म चैम्बर ऑफ कॉमर्स के Narasimhalu ने अपने बयान में कहा कि 'वो कमल हासन की फिल्म को कर्नाटक के थिएटर में तब तक प्ले होने नहीं देंगे, जब तक वो खुद सामने आकर माफी नहीं मांगेंगे. बहुत सारे कन्नड़ ग्रुप इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं. इसके बाद हम लोगों ने बात की और फैसला लिया कि कमल हासन को अपने दिए गए बयान पर कन्नड़ लोगों से खुलेआम सॉरी बोलना होगा. उन्होंने गलत किया है और उनसे मिलने और बात करने का ट्राई कर रहे हैं.'
बैन की हो रही मांग
वहीं केएफसीसी के पूर्व प्रसिडेंट Sa Ra Govindu ने कहा कि 'अगर वो कल तक माफी नहीं मांगते हैं तो उनकी फिल्म को कल थिएटर में नहीं लगने देंगे. हम लोगों को उनसे कोई सिम्पथी नहीं है. अगर वो पब्लिकिली माफी नहीं मांगते आज या फिर कल. तो हम लो कन्नड़ एक्टिविस्ट का प्रोटेस्ट में सपोर्ट करेंगे.' आपको बता दें, कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' 30 मई को थिएटर में दस्तक देगी. ऐसे में कुछ घंटे ही फिल्म के बचे हैं और ये मामला बढ़ता जा रहा है. ये वही फिल्म है जिसमें एक्टर ने 29 साल बड़ी हसीना Abhirami के साथ जबरदस्त किसिंग सीन दिया है.