Bollywood Actress: इंडस्ट्री में सर्जरी, फिलर्स और इंजेक्शन जैसी चीजें अब आम हो चुकी हैं. आज के दौर की ज्यादातर एक्ट्रेसेस खूबसूरत दिखने के लिए इनका सहारा लेती हैं, लेकिन एक 70 के दशक की ऐसी भी एक्ट्रेस हैं, जो 77 की उम्र में बी खूबसूरती बढ़ाने के इंजेक्शन लेती हैं.
Trending Photos
Mumtaz On Plastic Surgery: हम यहां हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा मुमताज के बारे में बात कर रहे हैं, जिन्होंने 60 से 70 के दशक में हिट फिल्मों की लाइन लगा दी थी. आज भले ही वे फिल्मों से दूर हैं, लेकिन 77 की उम्र में भी उनका ग्लैमर और खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई है. हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान मुमताज ने अपनी फिटनेस और खूबसूरती का राज खोला. उन्होंने बताया कि अगर किसी को अच्छा दिखना है, तो उसे खुद का ध्यान रखना जरूरी है.
मुमताज ने ये भी साफ किया कि उन्होंने कभी सर्जरी नहीं करवाई, लेकिन चेहरे के दोनों तरफ हर चार महीने में फिलर्स जरूर लगवाती हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में मुमताज ने बताया कि उन्हें फेसलिफ्ट की जरूरत कभी महसूस नहीं हुई. लेकिन जब वे थकावट महसूस करती हैं, तो चेहरे के दोनों तरफ फिलर्स का इस्तेमाल करती हैं. उन्होंने बताया कि ये फिलर्स एक से दो महीने तक असर में रहते हैं, और वो हर चार महीने में इसे दोबारा करवाती हैं.
नहीं हैं प्लास्टिक सर्जरी के खिलाफ
मुमताज ने ये भी कहा कि वो प्लास्टिक सर्जरी के खिलाफ नहीं हैं और जो लोग करवाना चाहते हैं, उन्हें जरूर करवाना चाहिए. जब उनसे पूछा गया कि आजकल की एक्ट्रेसेस प्लास्टिक सर्जरी क्यों करवाती हैं, तो मुमताज ने कहा कि अगर किसी को लगता है कि उसे अपने शरीर या चेहरे में कुछ बदलना है, तो ये कोई गुनाह नहीं है. उन्होंने कहा, 'अगर मुझे भी कभी लगेगा कि मुझे कुछ बदलना है, तो मैं जरूर करवाऊंगी. सबको करना चाहिए'.
करण जौहर के बाद ट्विंकल-काजोल ला रहीं नया चैट शो, शाहरुख से आमिर तक कई सुपरस्टार्स होंगे मेहमान
डाइट और लाइफस्टाइल का रखती हैं ख्याल
उनका मानना है कि दिखने में अच्छा लगना और पसंद किया जाना हर इंसान की चाहत होती है. मुमताज पहले भी अपनी डाइट और लाइफस्टाइल को लेकर खुलकर बात कर चुकी हैं. रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो खाने को लेकर बहुत सख्त हैं. वो ज्यादा नहीं खातीं और गलत चीजें नहीं खातीं. वो रोजाना एक्सरसाइज करती हैं, चेहरे और बालों का खास ख्याल रखती हैं और अपना फेस पैक भी खुद बनाती हैं.
अक्षय कुमार की सलाह को करती हैं फॉलो
साथ ही, वे अपनी दिनचर्या को लेकर भी बहुत पाबंद रहती हैं. मुमताज ने बताया कि वो रात 9-10 बजे सो जाती हैं और सुबह 4-5 बजे उठ जाती हैं. सुबह 7 बजे एक्सरसाइज करती हैं, फिर काली चाय पीती हैं और थोड़ा सा हेल्दी ब्रेकफास्ट करती हैं. वो दोपहर का लंच करती हैं. उन्होंने कहा कि वो रात का खाना नहीं खातीं, सिर्फ फल खाती हैं. ये आदत उन्हें अक्षय कुमार की सलाह पर लगी, जिन्होंने कहा था, '5-6 बजे के बाद खाना मत खाओ'.
मुमताज का वर्कफ्रंट
फिल्मों की बात करें तो मुमताज ने 'ब्रहमचारी', 'दो रास्ते', 'खिलौना', 'आप की कसम', और 'रोटी' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है. उनकी एक्टिंग और खूबसूरती आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है. भले ही अब वे फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन उनकी फिटनेस और पॉजिटिव सोच आज की नई पीढ़ी के लिए भी इंस्पिरेशनल है. उम्र चाहे जो भी हो, खुद की देखभाल करना कितना जरूरी है, ये मुमताज से बखूबी सिखा जा सकता है.