Rajesh Khanna Bollywood Superstar: राजेश खन्ना जिन्हें भारतीय सिनेमा का पहला सुपरस्टार कहा जाता था. उन्होंने बॉलीवुड में एक समय में सभी एक्टर्स को पछाड़ दिया था. बॉलीवुड में आने से पहले राजेश खन्ना ने एक बड़ा कारनामा किया था. उन्होंने 10 हजार लोगों को एक साथ हरा दिया था.
Trending Photos
Rajesh Khanna Bollywood Superstar: राजेश खन्ना हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार थे, जिन्होंने अपनी एक्टिंग और स्टारडम से दर्शकों के दिलों पर राज किया. उन्हें 'काका' के नाम से भी जाना जाता था. राजेश खन्ना ने अपने करियर में कई यादगार फिल्में दीं, जिन्होंने उन्हें हिंदी सिनेमा के इतिहास में एक अमिट छाप छोड़ी. राजेश खन्ना अपने आलीशान लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते थे. बताया जाता है कि काका के नाम से मशहूर राजेश खन्ना राजाओं जैसी जिंदगी जीते थे.
काका ने 10 हजार लोगों को हराया
राजेश खन्ना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक टैलेंट हंट प्रतियोगिता से की थी. साल 1965 में यूनाइटेड प्रोड्यूसर्स और फिल्मफेयर ने एक टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया था, जिसमें 10 हजार लोगों ने हिस्सा लिया था. राजेश खन्ना ने इस प्रतियोगिता में पहला नंबर हासिल किया था, जिससे उन्हें फिल्मी दुनिया में अपनी जगह बनाने का मौका मिला.
24 साल की उम्र में इंडस्ट्री में रखा कदम
राजेश खन्ना ने साल 1966 में 24 साल की उम्र में फिल्म 'आखिरी खत' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक कई हिट फिल्में दीं. राजेश खन्ना ने अपने करियर में 'बंधन', 'दो रास्ते', 'आनंद', 'कटी पतंग', 'स्वर्ग', 'खामोशी', 'आराधना', 'इत्तेफाक', 'सच्चा झूठा', 'द ट्रेन', 'दुश्मन', 'अंदाज', 'हाथी मेरे साथी', 'बावर्ची', 'अपना देश', 'अमर प्रेम' सहित कई बेहतरीन और यादगार फिल्में दीं.
सुपरस्टार का तमगा
राजेश खन्ना ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दीं, जिससे उन्हें सुपरस्टार का तमगा हासिल हुआ. उन्होंने 1969 से लेकर 1972 के बीच एक के बाद एक लगातार 17 हिट फिल्में दीं, जिससे देशभर में तहलका मच गया. राजेश खन्ना का स्टारडम ऐसा था कि उनके जैसा स्टारडम आज तक किसी और कलाकार को नसीब नहीं हुआ है.
69 साल की उम्र में हुआ निधन
हालांकि राजेश खन्ना अब हमारे बीच नहीं हैं. उन्हें दुनिया छोड़े 13 साल बीत चुके हैं. कैंसर के चलते काका का जुलाई 2012 में 69 साल की उम्र में निधन हो गया था. राजेश खन्ना की यादें आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा हैं और उनकी फिल्में हमेशा के लिए अमिट छाप छोड़ गई हैं.