Govinda New Look: बॉलीवुड के 'हीरो नंबर 1' गोविंदा (Govinda) इन दिनों चर्चा में आ गए हैं. गोविंदा ने हाल ही में अपना नया लुक शेयर किया है. इस लुक में गोविंदा एकदम नए अवतार में नजर आ रहे हैं. गोविंदा के इस लुक को देखने के बाद लोग देखते रह गए.
Trending Photos
Govinda New Look: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर गोविंदा भले ही फिल्मी दुनिया से इस वक्त दूर हैं लेकिन फिर भी चर्चा में बने रहते हैं. गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अक्सर एक्टर को लेकर इंटरव्यू देती रहती हैं. हाल ही में सुनीता आहूजा ने एक्टर के आगे न बढ़ने के कारणों पर बात की थी, जिसकी वजह से गोविंदा एक बार फिर सुर्खियों में आ गए थे. हालांकि अब गोविंदा किसी बयान के वजह से नहीं बल्कि अपने नए लुक को लेकर सुर्खियों में आए हैं. उनका नया लुक सोशल मीडिया पर काफी गदर मचा रहा है. चलिए ऐसे में हम आपको गोविंदा के नए लुक के बारे में बताते हैं.
गोविंदा के नए लुक को देख फैंस हैरान
सुपरस्टार गोविंदा एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. काफी लंबे वक्त बाद गोविंदा का नया लुक देखने को मिला है. हाल ही में गोविंदा ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक्टर काफी स्टाइलिश और फिट नजर आ रहे हैं. गोविंदा के इस लुक को देखने के बाद हर कोई तारीफ कर रहा है. फैंस एक्टर के इस लुक को देखने के बाद उन्हें देखते ही रह गए. जहां एक ओर गोविंदा के फैंस एक्टर से कमबैक की मांग कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ गोविंदा ने अपने नए लुक से हर किसी के होश उड़ा दिए.
गोविंदा के कमबैक को लेकर फैंस एक्साइटेड
खबरों के मुताबिक, गोविंदा भी अपने कमबैक को लेकर काफी उत्साहित हैं. गोविंदा को हाल ही में कुछ इवेंट्स और टीवी शोज में देखा गया था. गोविंदा ने फिलहाल अभी किसी बड़े प्रोजेक्ट को लेकर कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन उनके नए लुक को देख फैंस एक्साइटेड हो गए हैं. एक्टर का एकदम से नया लुक सामने आने के बाद फैंस को लग रहा है कि गोविंदा कुछ बड़ा प्लान कर रहे हैं.