अनीस बज्मी करने वाले हैं बड़ा धमाका, बॉलीवुड के बाद अब यहां आजमाएंगे हाथ
Advertisement
trendingNow12762364

अनीस बज्मी करने वाले हैं बड़ा धमाका, बॉलीवुड के बाद अब यहां आजमाएंगे हाथ

Anees Bazmee Latest News: जाने-माने डायरेक्टर अनीस बज्मी जल्द ही मराठी सिनेमा में भी हाथ आजमाने वाले हैं. अनीस ने बताया है कि उनकी नई फिल्म की कहानी लोगों के लिए काफी यादगार रहने वाली है.

अनीस बज्मी छोड़ रहे देश
अनीस बज्मी छोड़ रहे देश

Anis Bazmi New Movie: वेलकम’, ‘सिंह इज किंग’, ‘नो एंट्री’, ‘भूलभुलैया’ जैसी फिल्मों का निर्माण करने वाले निर्माता-निर्देशक अनीस बज्मी अब मराठी सिनेमा में अपना कमाल दिखाने के लिए तैयार हैं. वह अपनी पहली मराठी फिल्म ‘जरन’ लेकर आ रहे हैं. अनीस बज्मी की फिल्म में अमृता सुभाष और अनीता दाते के साथ किशोर कदम, ज्योति मालशे, विक्रम गायकवाड़, राजन भिसे, अवनी जोशी और सीमा देशमुख अहम भूमिकाओं में हैं. ‘जरन’ की कहानी पर नजर डालें तो यह पुराने समय में फैले अंधविश्वासों, मनोवैज्ञानिक संघर्षों और एक परिवार के भीतर भावनात्मक उतार-चढ़ाव को दिखाती है.

अनीस बज्मी ने शेयर किया एक्सपीरियंस 
अनीस बज्मी ने कहा, मैं छोटी उम्र में मुंबई आया था और इस राज्य ने मेरे जीवन, करियर को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. पिछले कुछ सालों में मैंने मराठी सिनेमा के शानदार काम पर गौर किया और पाया कि वहां असाधारण गुणवत्ता है. मराठी सिनेमा के कंटेंट हों या प्रतिभाशाली कलाकार, सभी कमाल हैं.' उन्होंने आगे बताया कि जब उन्हें ‘जरन’ मिली, तो वे तुरंत इसकी मजबूत कहानी और निर्देशक के काम को देख इंप्रेस हो गए थे. मराठी कलाकारों के साथ काम करने के बाद सिनेमा का समर्थन और प्रचार करना एक जिम्मेदारी की तरह है, जिसे वो दर्शकों के सामने लाना चाहते हैं. बज्मी ने कहा, जब मैं भारत से बाहर शूटिंग करता हूं, तो मुझे महाराष्ट्र, मेरी कर्मभूमि, मेरा घर याद आता है. यहां एक खास तरह की एनर्जी, एक लय है, जो मेरे काम को और भी सकारात्मकता देती है.'

350 दिन थिएटर में लगी थी ये फिल्म, बनने में लगे 15 साल, रिलीज होते ही हुई एक्ट्रेस की मौत

लोगों को जागरुक करेगी फिल्म
फिल्म का निर्देशन ऋषिकेश गुप्ते ने किया है और अनीस बज्मी प्रोडक्शंस ने ए एंड एन सिनेमा एलएलपी के सहयोग से प्रस्तुत किया है. फिल्म के बारे में निर्देशक ऋषिकेश गुप्ते ने कहा, 'जरन की यात्रा शानदार रही है. मनोरंजक अंदाज में यह मानव जीवन पर जादू-टोना जैसे अंधविश्वासों के प्रभाव को उजागर करती है. यह सिर्फ एक डरावनी कहानी नहीं है, यह अंधविश्वासों और उनके भयावह परिणामों को दिखाती है.' निर्माता अमोल भगत ने कहा, 'फिल्म की पहली झलक को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। हमारा लक्ष्य फिल्म की गहरी कहानी के साथ दर्शकों को और अधिक बांधे रखना है. अमृता सुभाष, अनीता दाते और टीम का काम शानदार है.' फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

इनपुट-एजेंसी 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;