अक्षय कुमार ने रैंप वॉक पर खुद को लगाई आग, डरी ट्विंकल खन्ना ने दे डाली ये धमकी; VIDEO
Advertisement
trendingNow12862966

अक्षय कुमार ने रैंप वॉक पर खुद को लगाई आग, डरी ट्विंकल खन्ना ने दे डाली ये धमकी; VIDEO

Akshay Kumar VIDEO: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अक्सर अपने खतरनाक स्टंट को लेकर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उनका एक खतरनाक और हैरान कर देने वाला स्टंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां तक की इस स्टंट ने उनकी पत्नी और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना को भी डरा दिया.

 

अक्षय कुमार ने रैंप वॉक पर खुद को लगाई आग, डरी ट्विंकल खन्ना ने दे डाली ये धमकी; VIDEO

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इन दिनों एक बार फिर एक्टर चर्चा में आ गए हैं. इस बार वह अपने एक खतरनाक और हैरान कर देने वाले स्टंट के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल, अक्षय ने रैंप वॉक के दौरान खुद को आग लगाकर एंट्री की थी. यूं तो ये घटना 2019 की है. लेकिन एक बार फिर सोशल मीडिया पर उनका ये खतरनाक स्टंट वायरल हो रहा है.

अक्षय कुमार ने खुद को लगाई आग

अक्षय कुमार अपनी डेब्यू वेब सीरीज के दौरान वह शरीर पर आग लगाकर स्टेज पर उतरे थे. प्रोफेशनल टीम की हेल्प से अक्षय ने इस स्टंट को अंजाम दिया था, ताकि किसी तरह की घटना नहीं घटे.उनके इस स्टंट की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अक्षय कुमार ने खुद इस स्टंट और वेब सीरीज के अनाउंसमेंट की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. अब सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार की एक वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे बैक स्टेज अक्षय कुमार के शरीर पर  आग लगाई गई थी.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

हालांकि, उनके इस कदम से अक्षय की वाइफ ट्विंकल खन्ना बिल्कुल खुश नहीं थीं. उन्होंने गुस्से में सोशल मीडिया पर लिखा था, 'बकवास! मुझे पता चला कि तुमने खुद को आग लगाने का फैसला कर लिया है? वापस घर पहुंचो हथौड़ा लेकर मैं बैठी हूं! भगवान मेरी मदद करे!' ट्विंकल खन्ना का ये मजेदार रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट 

अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर हाल ही में फिल्म 'हाउसफुल 5' में नजर आए थे. हालांकि ये कॉमेडी फिल्म दर्शकों को कुछ खास हंसा नहीं पाई और बॉक्स ऑफिस पर इसका परफॉर्मेंस औसत रहा. इसके अलावा वह जल्द ही सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
Swati Singh

जी न्यूज में कार्यरत हैं. डिजिटल पत्रकारिता में 8 सालों का अनुभव. क्राइम, बिजनेस, राजनीति, मनोरंजन जैसे विषयों में रुचि है. इससे पहले लोकमत, अमर उजाला, लाइव हिंदुस्तान में काम कर चुकी हैं. न्यूज टी...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;