अक्षय कुमार इस समय अपनी फिल्म 'हाउसफुल 5' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. ऐसे में एक्टर यह जानने की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि लोगों को उनकी फिल्म कितनी पसंद आ रही है और उसमें सबसे अच्छा पार्ट लोगों को क्या लगा. ऐसे में अब खिलाड़ी कुमार को एक नए अंदाज में देखा जा रहा है.
Trending Photos
Housefull 5: आज तक आपने यह तो बहुत बार देखा होगा कि स्टार्स अपनी फिल्मों का जमकर प्रमोशन करने के लिए आम लोगों के बीच पहुंचते हैं, लेकिन क्या आपने कभी देखा है कि कोई कलाकार अपनी फिल्म का रिव्यू लेने के लिए दर्शकों के बीच पहुंच जाए, यह बात सुनने में थोड़ी अजीब लगती है, लेकिन ऐसे सारी अजीब-गजब चीजें बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के लिए नहीं है. उन्होंने हाल ही में ऐसा ही कुछ किया है, जिसे देख अब फैंस भी हैरान हो रहे हैं.
अक्षय पहुंचे थिएटर के बाहर
दरअसल, हाल ही में अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग मिली है, वहीं दूसरे दिन भी फिल्म को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. ऐसे में अक्षय अपनी इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं और उनकी ये उत्सुकता साफ नजर भी आ रही है. हाल ही में अक्षय अपनी इस फिल्म का रिव्यू लेने के लिए थिएटर के बाहर पहुंच गए हैं.
अक्षय ने लिए लोगों से रिव्यू
बांद्रा के एक थिएटर में 'हाउसफुल 5' का शो खत्म होने के बाद अक्षय कुमार हाथ में माइक लेकर दर्शकों से फिल्म का रिव्यू लेते नजर आए. वहीं, इस दौरान कई लोगों ने तो उन्हें इग्नोर भी कर दिया. अब थिएटर के बाहर से अक्षय का एक वीडियो भी सामने आया है, यहां वह चेहरे पर मास्क लगाए हुए नजर आ रहे हैं. यहां अक्षय ने बिल्कुल वैसा ही मास्क पहना है, जैसा फिल्म में किलर को पहने हुए दिखाया गया है. हालांकि, इसके बावजूद लोगों को उनमें कुछ अटपटा नहीं लगा और कुछ लोगों ने फिल्म का रिव्यू देते हुए आराम से अक्षय से बात की.
अक्षय ने शेयर किया वीडियो
अक्षय ने इस मजेदार वीडियो को खुद अपने चाहने वालों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'बस यूं ही मैंने आज बांद्रा में किलर मास्क लगाकर और हाउसफुल 5 के शो देखकर बाहर निकल रहे लोगों का इंटरव्यू लेने का फैसला किया. ऐंड में पकड़ा जाने वाला था, लेकिन उससे पहले भाग गया. मस्त एक्सपीरियंस.' अब एक्टर का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.