Housefull 5: अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना शुरू कर दिया है. ऐसे में हाल ही में एक्टर ने अपनी खुशी जाहिर करने और लोगों का रिएक्शन जानने के लिए थिएटर में जा पहुंचे.
Trending Photos
Housefull 5: अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' ने थिएटर्स में दस्तक दे दी है. वहीं, पहले और दूसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन भी किया है. ऐसे में फिल्म इस साल की अब तक की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है. इसे दर्शकों का अच्छा रिएक्शन मिल रहा है. मेकर्स और फिल्म की स्टार कास्ट भी लोगों का रिएक्शन अपनी आंखों से देखने के लिए बेताब हैं. ऐसे में बीते शनिवार को अक्षय कुमार अचानक उस वक्त थिएटर में पहुंच गए जब फिल्म की स्क्रीनिंग चल रही थी. उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब काफी वायरल होने लगा है.
थिएटर में पहुंच गए अक्षय कुमार
मुंबई के एक थिएटर में शनिवार को 'हाउसफुल 5' की सक्रीनिंग चल रही थी. इस दौरान दर्शकों को सरप्राइज देने के लिए अचानक वहां अक्षय कुमार जा पहुंचे. उनके साथ इस मौके पर रितेश देशमुख, फरदीन खान और फिल्म के डायरेक्टर तरुण मनसुखानी भी मौजूद थे. यहां इन सितारों ने दर्शकों ने बातचीत की और खूब मस्ती-मजाक भी किया है. उन्होंने फिल्म को लेकर दर्शकों का रिएक्शन भी जानने की कोशिश की.
अक्षय ने की मस्ती
#AkshayKumar visits Theatre to have an interaction with the audience pic.twitter.com/reLLdgF2Gj
— AP (@AksP009) June 7, 2025
अक्षय कुमार ने यहां दर्शकों से पूछा, ‘क्या आप लोग एंजॉय कर रहे हैं?’ ऐसे में लोगों ने पूरे जोश में 'हां!' कहा. इसके बाद अक्षय ने मजाक करते हुए कहा, 'तो फिर सारा क्रेडिट इस आदमी को जाता है' और उन्होंने निर्देशक तरुण की ओर इशारा किया. इसके बाद वह कहते हैं, ‘अगर किसी को कोई सीन पसंद नहीं आया तो पकड़ लेना इसे!’ अक्षय की ये बात सुनकर दर्शकों की हंस पड़ते हैं.
अक्षय ने अदा किया शुक्रिया
अक्षय ने आगे दर्शकों से शुक्रिया अदा करते हुए कहा, 'हम यहां सिर्फ आप लोगों का धन्यवाद देने आए हैं, आपने हमारी फिल्म को इतना बड़ा हिट बना दिया, इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.’ इस मौके पर अक्षय के साथ फरदीन खान और रितेश देशमुख तो थिएटर में पहुंचे, लेकिन अभिषेक बच्चन नदारद रहे. ऐसे में अभिषेक के चाहने वालों ने उन्हें काफी मिस किया. अक्षय का ये अंदाज उन्हें उनके चाहने वालों के और करीब ले आया है.