Anil Kapoor: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने अपनी सुपर वुमन सुनीता कपूर को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी. इस खास मौके पर उन्होंने प्यारी सी तस्वीरें भी शेयर कीं.
Trending Photos
Anil Kapoor Wife Sunita Birthday: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने पत्नी सुनीता कपूर को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी. इस खास मौके पर अनिल ने एक पोस्ट शेयर किया और इस पल को और भी ज्यादा खुशनुमा बना दिया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पत्नी के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और साथ में एक प्यारा सा लंबा नोट भी लिखा.
'मेरी सबसे अच्छी दोस्त हो'
अनिल कपूर ने तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा कि मेरी सुपरवुमन को जन्मदिन की शुभकामनाएं. वो सबसे अच्छी इंसान जो हर दिन को सिर्फ मेरे साथ रहकर एक्साइटिंग बना देती है. चाहे अच्छा हो या बुरा या फिर बदसूरत, तुम हर दिन को सार्थक बना देती हो. जिस दिन से मैं तुमसे मिला हूं, तुम मेरी सबसे अच्छी दोस्त रही हो. हर उस चीज में मेरी साथी रही हो. जिस दिन से मैं तुमसे मिला हूं, तुम मेरी सबसे अच्छी दोस्त रही हो, हर उस चीज में मेरी साथी रही हो जो मेरे लिए मायने रखती हैं.
'तुम हमारे घर की जान हो'
उन्होंने आगे लिखा कि मुझे तुम्हारे साथ जीवन सिर्फ एक सफर नहीं है-यह प्यार, हंसी और अंतहीन यादों से भरा एक रोमांच है. तुम हमारे घर की जान हो. हर सफलता के पीछे की ताकत हो. इस ताकत के वजह से मैं हर दिन मजबूती के साथ जागता हूं. अनिल कपूर ने आगे लिखा कि आज और हर दिन आपका जश्न मनाने के लिए तैयार हूं, मेरा प्यार सुनीता कपूर, मैं आपसे हमेशा प्यार करता रहूंगा.
फराह खान ने किया जन्मदिन विश
अनिल कपूर के साथ-साथ कोरियोग्राफर फराह खान ने भी सुनीता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कई सारे बॉलीवुड के सितारे गाना गाते नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि जब हर कोई यह गाना गाता है तो आपको पता चल जाता है कि यह सुनीता कपूर का जन्मदिन है. लव यू सुनीता.