Subhash Ghai ने सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में उन्होंने बॉलीवुड के उस एक्टर की तारीफ की जिनका पेट शब्द भिड़ू लोगों की जुबान पर बसता है. इसके साथ ही एक फोटो भी शेयर की.
Trending Photos
Subhash Ghai on Jackie Shroff: सुभाष घई की गिनती उन हस्तियों में की जाती है, जो सोशल मीडिया को अपने शानदार पोस्ट से गुलजार रखते हैं. लेटेस्ट पोस्ट में घई ने जैकी श्रॉफ की तारीफ करते हुए बताया कि वह जनता और फिल्म जगत में इतने पॉपुलर क्यों हैं. इंस्टाग्राम पर जैकी श्रॉफ की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को शेयर करते हुए फिल्म निर्माता सुभाष घई ने बताया कि एक्टर जमीन से जुड़े स्टार हैं और उन्होंने कभी स्टार का मुखौटा नहीं पहना.
42 साल से कर रहे राज
एक फोटो को शेयर कर घई साहब ने लिखा- '42 साल से जनता और फिल्म जगत में भिडू (जैकी) इतने लोकप्रिय व्यक्ति क्यों हैं? जवाब है कि इन्होंने ना तो जनता के सामने, और न ही अपने निर्देशकों के सामने,कभी भी स्टार होने का मुखौटा नहीं पहना. वह बेहतरीन इंसान हैं और दूसरों के लिए दया रखते हैं. वे विचारों में सरल और जीवन के प्रति सकारात्मक हैं. वह न केवल भावुक और विनम्र हैं, बल्कि अपनी जड़ों को पहचानते हैं.'
शत्रुघ्न सिन्हा संग 60 साल पुरानी दोस्ती
सुभाष घई ने फोटोग्राफर को धन्यवाद देते हुए लिखा, 'ऊपर दिखाई गई तस्वीर प्रवीण चंद्रा द्वारा ली गई फोटो गैलरी है,जिन्होंने मुझे पिछले सप्ताह यह भेजी थी.धन्यवाद प्रवीण.' इससे पहले सुभाष घई ने शत्रुघ्न सिन्हा के साथ अपनी तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी दोस्ती 60 साल पुरानी है.
OTT और थिएटर में एक साथ भिड़ेंगी ये 7 फिल्में-सीरीज, क्राइम-थ्रिलर और एक्शन सबका मिलेगा इस हफ्ते डोज
'कालीचरण' के कई बार बने रीमेक
दोनों की दोस्ती की शुरुआत फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के दिनों से हुई थी. दोनों ने 1976 में आई फिल्म 'कालीचरण' में साथ में काम किया था. सुभाष ने उस पल को याद किया, जब उन्होंने शत्रुघ्न के साथ डिनर किया. आपको बता दें, कालीचरण'एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे सुभाष घई ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा, रीना रॉय, प्रेमनाथ, अजित, मदन पुरी और डैनी डेन्जोंगपा जैसे कलाकारों ने काम किया था.बतौर निर्देशक यह सुभाष घई की पहली फिल्म थी. बाद में तेलुगू में 'खैदी कालीदासु', कन्नड़ में 'कलिंगा', तमिल में 'संगिल' और मलयालम में 'पथमुदयम' के नाम से इसका रीमेक किया गया.
इनपुट- एजेंसी