17 साल पहले गोविंदा ने एक शख्स को मारा था 'थप्पड़', अब बताया उसको 'लकी'; बोले- '3-4 करोड़ रुपये..'
Advertisement
trendingNow12679517

17 साल पहले गोविंदा ने एक शख्स को मारा था 'थप्पड़', अब बताया उसको 'लकी'; बोले- '3-4 करोड़ रुपये..'

Govinda: 17 साल पहले गोविंदा ने अपनी एक फिल्म के सेट पर एक शख्स को सरेआम थप्पड़ मार दिया था, जिसके बाद उस आदमी ने एक्टर के खिलाफ केस दर्ज करवाते हुए माफी और मुआवजे की मांग की थी, जिसको लेकर एक्टर ने हाल ही में बताया कि कैसे वो केस उनके लिए लकी साबित हुआ.

Govinda Recalls Slapping Man On Sets
Govinda Recalls Slapping Man On Sets

Govinda Recalls Slapping Man On Sets: 2017 में बॉलीवुड के 'हीरो नंबर 1' गोविंदा ने एक पुराने केस को सुलझा लिया, जिसमें उन पर एक फैन को थप्पड़ मारने का आरोप था. हाल ही में उन्होंने इस मामले को 'लकी' बताया और कहा कि उन्होंने स्टिंग ऑपरेशन कर अपने विरोधी की सच्चाई कोर्ट के साथ पेश की. ये घटना 2008 में फिल्म 'मनी है तो हनी है' के सेट पर हुई थी, जब गोविंदा और एक शख्स के बीच बहस हो गई थी और एक्टर ने उसको थप्पड़ मार दिया था. 

इसके बाद उस शख्स ने केस दर्ज करवा दिया और मुआवजे की मांग की. गोविंदा ने मुकेश खन्ना के यूट्यूब चैनल पर बताया कि ये केस 9 साल तक चला. आखिर में, उनके दोस्त ने उन्हें स्टिंग ऑपरेशन करने की सलाह दी. गोविंदा ने उस शख्स से बातचीत रिकॉर्ड की, जिसमें उसने 3-4 करोड़ रुपये लेकर केस वापस लेने की बात कही. गोविंदा ने ये रिकॉर्डिंग कोर्ट में पेश कर दी, जिसके बाद मामला खत्म हो गया. उन्होंने कहा, 'थप्पड़ वाला केस मेरे लिए लकी था, क्योंकि मैंने अपनी सच्चाई साबित कर दी'.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Govinda (@govinda_herono1)

क्या था पूरा मामला? 

ये पूरा मामला कुछ ऐसा था कि घटना के समय, सेट पर एक शख्स एक महिला के साथ गलत व्यवहार कर रहा था, जिसे देखकर गोविंदा को गुस्सा आ गया और उन्होंने थप्पड़ मार दिया. बाद में, इस शख्स ने गोविंदा से माफी मांगने की मांग की और उन पर केस कर दिया. गोविंदा ने बताया कि उस शख्स का नाम संतोष था और कई महिलाओं ने उन्हें इसे और आगे न बढ़ाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को उन्होंने आगे बढ़ाया, वही उन्हें गिराने की कोशिश कर रहे थे.

'मेरा फैसला था..' 23 साल बाद डिनो मोरिया ने खोला एक बड़ा 'राज', बताया क्यों तोड़ा था बिपाशा बसु से 6 साल का रिश्ता?

गोविंदा-सुनीता के तलाक री खबरें 

इसके अलावा पिछले दिनों गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की शादी और तलाक की अफवाहों को लेकर खूब सुर्खियों में छाए रहे थे. ऐसे दावे किए जा रहे थे कि दोनों 37 साल की शादी के बाद तलाक लेने जा रहे हैं. हालांकि, इस पर गोविंदा ने कहा कि ये सिर्फ बिजनेस से जुड़ी बातें हैं और उनकी शादी में कोई दिक्कत नहीं है. इतना ही नहीं, सुनीता ने इस पर रिएक्शन देते हुए कहा था कि इस जन्म में तो कोई माई का लाल उनको एक दूसरे से अलग नहीं कर सकता, जिसके बाद फैंस ने भी चैन की सांस ली. 

अपनी नई फिल्मों में दे रहे ध्यान

उन्होंने इस मुद्दे पर ज्यादा चर्चा करने से बचते हुए कहा कि वे इस वक्त अपने नए प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दे रहे हैं. अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो गोविंदा आखिरी बार 2019 की फिल्म 'रंगीला राजा' में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. इसके अलावा उन्होंने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में भी शिरकत की थी, जहां उन्होंने लंबे समय से चले आ रहे भांजे कृष्णा अभिषेक को सुलझाया. लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर रहे गोविंदा अब अपनी नई फिल्मों की तैयारी में लगे हैं.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;