खुशी कपूर ने किया वेदांग रैना को KISS? ओरी ने VIDEO शेयर कर खोली पोल, फैंस बोले- ‘अब तो मान लो...’
Advertisement
trendingNow12796901

खुशी कपूर ने किया वेदांग रैना को KISS? ओरी ने VIDEO शेयर कर खोली पोल, फैंस बोले- ‘अब तो मान लो...’

Khushi Kapoor Vedang Raina: वेदांग रैना और खुशी कपूर काफी समय से अपने रिश्तों तो लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं. हाल ही में दोनों को लंदन में बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान भी साथ देखा गया. इसी बीच ओरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वेदांग के चेहरे पर लिपस्टिक के निशान नजर आ रहे हैं.

खुशी कपूर ने किया वेदांग रैना को KISS? ओरी ने VIDEO शेयर कर खोली पोल
खुशी कपूर ने किया वेदांग रैना को KISS? ओरी ने VIDEO शेयर कर खोली पोल

Khushi Kapoor Vedang Raina: 2023 में जोया अख्तर की फिल्म 'The Archies' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले वेदांग रैना और खुशी कपूर काफी समय से अपने रिश्तों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों को कई मौकों पर साथ भी देखा गया है. हाल ही में दोनों को लंदन में सोनम कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन और वेदांग के 25वें जन्मदिन पर भी साथ देखा गया, जिसके बाद दोनों के रिश्तों को लेकर अफवाहें और तेज हो गई हैं. 

हालांकि, दोनों ने अपने रिश्तों को लेकर चुप्पी साधी हुई है, लेकिन फैंस इनके रिश्तों की सच्चाई जानना चाहते हैं. हाल ही में 8 जून को सोनम कपूर के 40वें बर्थडे पार्टी में वेदांग और खुशी साथ नजर आए. ये पार्टी अनिल कपूर के मुंबई वाले घर पर रखी गई थी. पार्टी में दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक थी. बताया जा रहा है कि वेदांग और खुशी पिछले एक साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने अभी तक अपने रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Orhan Awatramani (@orry)

ऑरी का मजेदार इंस्टा वीडियो

इसी बीच ओरहान अवत्रमानी उर्फ ओरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बड़ी ही मजेदार वीडियो शेयर की है, जिसने इन अफवाहों को और हवा दे दी. इस वीडियो में वेदांग के चेहरे पर लिपस्टिक के निशान नजर आ रहे हैं और खुशी मजाक में कहती हैं कि उन्होंने वेदांग को किस नहीं किया. आखिर में ओरी मजाक में कहता है कि ये लिपस्टिक के निशान उसी के हैं. इस वीडियो को देखकर फैंस और भी ज्यादा कन्फ्यूज हो गए कि आखिर सच्चाई क्या है. सबको अब बस कपल की कंफर्मेशन का इंतजार है. 

28 साल पुरानी वो फिल्म, जिसमें थे टोटल 17 गाने, 4 तो हुए जबरदस्त हिट, आज भी है लोगों के फेवरेट, सुनते हैं बार-बार

लंदन में मनाया वेदांग का जन्मदिन

वेदांग रैना ने भी 2 जून को अपना 25वां जन्मदिन लंदन में मनाया. इस मौके पर उनके करीबी दोस्त और खुशी कपूर भी उनके साथ नजर आईं. करीमा बैरी ने एक फोटो शेयर की, जिसमें वेदांग और खुशी दोनों ने ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग बैठाते नजर आए. खुशी, वेदांग के बगल में खड़ी थीं और केक कटिंग के समय उन्हें बहुत प्यार से देख रही थीं. उनकी स्माइल और केक कटते समय ताली बजाना, इस खास रिश्ते को बिना कुछ कहे ही बहुत कुछ बयां कर रहा था. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Orhan Awatramani (@orry)

खुशी का रिएक्शन रिलेशनशिप पर

एक पुराने इंटरव्यू में खुशी कपूर ने अपने रिलेशनशिप की खबरों पर रिएक्शन भी दिया था. उन्होंने बताया था कि ये उनके लिए एक नया एक्सपीरियंस है और उन्होंने पहले इस तरह की चीजों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. खुशी ने साफ कहा कि वे चाहती हैं कि लोग उनके काम को ज्यादा अहमियत दें न कि उनकी पर्सनल लाइफ को. उन्होंने कहा कि वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर फोकस करना पसंद करती हैं और चाहती हैं कि उनकी पर्सनल लाइफ प्राइवेट ही रहे.

फैंस को इंतजार है ऑफिशियल अनाउंसमेंट का

जहां एक ओर सोशल मीडिया पर इन दोनों को लेकर चर्चाएं तेज हो रही हैं, वहीं खुशी और वेदांग अब तक चुप्पी साधे हुए हैं. फैंस उनके रिलेशनशिप की ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, दोनों की तस्वीरें और वीडियोज बहुत कुछ बयां करती हैं. अब देखना ये है कि क्या आने वाले दिनों में ये जोड़ी अपने रिश्ते को लेकर कुछ कहती है या फिर यूं ही इशारों में सब चलता रहेगा. फिलहाल तो ये कपल लाइमलाइट में बना हुआ है.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
वंदना सैनी

जी न्यूज में सब ए़डिटर. 11 साल से डिजिटल मीडिया में सक्रिय. एंटरटेनमेंट की खबरें लिखती हैं. दिल्ली से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद IGNOU से हिंदी में मास्टर्स किया. रचनात्मक कहानियां ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;