Famous Filmmaker: हाल ही में एक बड़े फिल्ममेकर ने खुद से जुड़ा एक बड़ा ही दिलचस्प किस्सा सुनाया. जहां पुलिस उनको गिरफ्तार करने उनके ऑफिस पहुंची थी, लेकिन फिर वहां उनके साथ शराब पीकर वापस चली गई थी. चलिए बताते हैं आखिर क्या थी पूरी बात?
Trending Photos
Filmmaker Ram Gopal Varma: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर हिंदी सिनेमा तक अपनी दमदार पहचान बनाने वाले जाने-माने फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा अक्सर अपने बयानों और ट्वीट्स को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. 'शिवा' और 'रंगीला' जैसी शानाद फिल्मों के लिए मशहूर राम गोपाल वर्मा का नाम कई विवादों में रहा है. एक इंटरव्यू में उन्होंने एक घटना के बारे में बताया था कि जब उनके ट्वीट्स पर हंगामा मच गया था. उन्होंने बिना ज्यादा सोचे-समझे कुछ ट्वीट कर दिया था.
इसके बाद महेश भट्ट का फोन आया और उन्होंने कहा कि उनके ट्वीट्स को लेकर काफी बवाल हो रहा है. महेश भट्ट ने उन्हें याद दिलाया कि निंदा करना कानूनन अपराध नहीं है. राम गोपाल वर्मा को तब इस विवाद की कोई जानकारी नहीं थी. 'गेम चेंजर्स' नाम के इंटरव्यू में राम गोपाल वर्मा ने बताया, '4-5 साल पहले मैंने कुछ ट्वीट्स किए थे, लेकिन मैंने उन पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. कुछ घंटों बाद महेश भट्ट सर का फोन आया और उन्होंने कहा, ‘रामू, तुम्हारे ट्वीट्स को लेकर बवाल मच गया है'.
डायरेक्टर को गिरफ्तार करने पहुंची थी पुलिस
वर्मा ने आगे बताया, 'भट्ट ने मुझसे कहा कि याद रखो कि निंदा करना कानून के खिलाफ नहीं है'. तब मैं समझ ही नहीं पाया था कि वो किस बारे में बात कर रहे थे क्योंकि मुझे खुद याद नहीं था कि मैंने क्या ट्वीट किया था'. डायरेक्टर ने ये भी बताया कि उनके खिलाफ 6-7 केस दर्ज हुए थे, लेकिन मामला कुछ अलग मोड़ ले गया. उन्होंने कहा, 'हम सारे केस को एक जगह जोड़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन जब तक पुलिस मेरे ऑफिस पहुंची, उसी दिन कोर्ट ने वो कानून ही बदल दिया, जिसके तहत मुझे बुक किया गया था'.
बिना सोचे समझे कर देते हैं ट्वीट्स
उन्होंने आगे बताया, 'पुलिस इस स्थिति से परेशान हो गई और उन्हें समझ नहीं आया कि क्या करना चाहिए'. वर्मा ने बताया, 'आखिर में पुलिसवाले मेरे साथ बैठे, ड्रिंक की और फिर चले गए'. 62 साल के इस फिल्म डायरेक्टर ने माना कि वो अपने ट्वीट्स के बारे में ज्यादा नहीं सोचते. उन्होंने कहा, 'ज्यादातर ट्वीट्स मैं बिना सोचे समझे कर देता हूं. कई बार मैं जानबूझकर ऐसा करता हूं ताकि किसी को चिढ़ा सकूं या परेशान कर सकूं'. उनकी बेबाक बयानबाजी और खुलकर राय रखने की वजह से वो हमेशा सुर्खियों में रहते हैं.