Govinda Secretary Shashi Sinha Passes Away: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा इन दिनों अपनी डिवोर्स को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इसी बीच उन्हें काफी बुरी खबर मिली है. दरअसल, गोविंदा के सेक्रेटरी शशि सिन्हा का निधन हो गया है. उनका 6 मार्च शाम 4 बजे निधन हुआ है.
Trending Photos
Govinda Secretary Shashi Sinha Passes Away: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा इन दिनों पत्नी सुनीता आहूजा से डिवोर्स की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि उनके सेक्रेटरी का 6 मार्च को निधन हो गया है. सेक्रेटरी शशि सिन्हा उनके बेहद करीबी दोस्त रहे हैं. उनके निधन की खबर से गोविंदा को काफी बड़ा सदमा लगा है. बता दें कि शशि सिन्हा ने कुछ दिनों पहले ही गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरों पर एक्टर का बचाव किया था और तलाक की खबरों को बेबुनियाद बताया था. जानकारी के अनुसार, शशि सिन्हा का निधन शाम 4 बजे हुआ है.
बुरी तरह टूटे गोविंदा
बता दें कि शशि सिन्हा ने कई दशकों तक गोविंदा के साथ काम किया था और उनके हर सुख-दुख में साथ खड़े रहते थे. जैसे ही एक्टर गोविंदा को शशि सिन्हा की मौत की जानकारी मिली, तो वो फौरन उनके घर पहुंच गए और इस वक्त गोविंदा इतने गम में हैं कि वो खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, गोविंदा अभी शशि सिन्हा के परिवार के साथ उनके घर पर ही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, शशि सिन्हा का अंतिम संस्कार 6 मार्च को रात 10 बजे के करीब हो सकता है.
रात 10 बजे हो सकता है अंतिम संस्कार
तलाक की अफवाहों के बीच शशि सिन्हा ने कहा था कि 'कपल के बीच कुछ परिवार वालों के बयान के वजह से नोकझोंक हुई थी, केवल इतनी सी बात है. गोविंदा जल्द ही फिल्म शुरू करने वाले हैं और ऑफिस में आर्टिस्ट्स आ रहे हैं. हम इसे जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं.' जानकारी के अनुसार, रात 10 बजे शशि सिन्हा का अंतिम संस्कार हो सकता है. इसमें गोविंदा के अलावा फिल्म इंडस्ट्री की कुछ हस्तियां भी शामिल होंगी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.