Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का तलाक पिछले साल हुआ था, जिसके बाद क्रिकेटर का नाम मॉडल जैस्मिन वालिया के साथ नाम जुड़ रहा था, लेकिन अब खबर आ रही है कि दोनों का ये रिश्ता सालभर भी नहीं टिक पाया और दोनों अलग हो गए.
Trending Photos
Hardik Pandya Breakup: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक का तलाक पिछले साल हुआ था, जिसके बाद से ही उन्होंने नाम ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया के साथ जोड़ा जा रहा था. हालांकि, अब दोनों के रिश्तों को लेकर कुछ उड़ती-उड़ती खबरें आ रही है कि दोनों के इस नए-नए रिश्ते में दरार आ गई है, जिसका खुलासा दोनों के इंस्टाग्राम पेज से हुआ.
दरअसल, बताया जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. ऐसे में फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. हालांकि, दोनों ने अपने रिश्तों को लेकर खुलकर बात नहीं की और ना ही ब्रेकअप की खबरों को लेकर कुछ कहा. हाल ही में एक रेडिट यूजर ने लिखा, 'क्या हार्दिक और जैस्मिन ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है?'.
क्या अलग हो गए हार्दिक-जैस्मीन?
हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया के बीच अफेयर की खबरें तब ही सुर्खियों में बनी हुई थीं जब हार्दिक का पत्नी नताशा स्टेनकोविक से तलाक हुआ था. भले ही हार्दिक और जैस्मिन ने कभी अपने रिश्ते को पब्लिक नहीं किया, लेकिन जैस्मिन को कई बार हार्दिक के मैचों के दौरान देखा गया. यहां तक कि वे मुंबई इंडियंस की टीम बस में भी नजर आई थीं, जिससे उनके रिश्ते की अफवाहों को और हवा मिली.
4 साल की शादी के बाद हुए थे अलग
पिछले साल हार्दिक और नताशा ने 4 साल की शादी के बाद अलग होने का फैसला किया था. दोनों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया था कि वे आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं. हालांकि, उन्होंने कहा था कि उनका बेटा अगस्त्य उनकी सबसे बड़ी प्रायोरिटी रहेगी और वे दोनों मिलकर उसकी परवरिश करेंगे. इस फैसले के बाद हार्दिक की पर्सनल जिंदगी को लेकर लगातार चर्चाएं होती रहीं.
हार्दिक और जैस्मिन का रिश्ता
हार्दिक और जैस्मिन का रिश्ता तब पब्लिक हुआ जब दोनों ने ग्रीस ट्रिप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. इस रोमांटिक वेकेशन के बाद जैस्मिन को कई बार हार्दिक के साथ स्टेडियम में देखा गया. वे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान भी दुबई स्टेडियम में मौजूद थीं. जैस्मिन ने हार्दिक का खुलेआम साथ दिया, जिससे दोनों के रिश्ते की चर्चाएं तेज हो गई थीं.
कौन हैं जैस्मिन वालिया?
जैस्मिन वालिया ब्रिटेन की रहने वाली हैं और भारतीय मूल की हैं. वे पहली बार 2010 में ब्रिटिश रियलिटी शो ‘द ओनली वे इज एसेक्स’ में एक्स्ट्रा के तौर पर नजर आई थीं. शो में उनकी पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ी कि 2012 तक वे शो की फुलटाइम मेंबर बन गईं. इसके बाद उन्होंने म्यूजिक की दुनिया में कदम रखा और सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहने लगीं. जैस्मिन न सिर्फ टीवी और म्यूजिक इंडस्ट्री में छाई रहीं.