रैपर और बॉलीवुड सिंगर करोड़ों संपत्ति के मालिक हैं. एक गाने के लिए हनी सिंह मुंहमांगी रकम लेते हैं. हनी सिंह ने मेहनत के दम पर वो हर एक चीज हासिल की जिसका सपना उन्होंने देखा था.
Trending Photos
Honey Singh Networth: बॉलीवुड सिंगर और रैपर हनी सिंह आज अपना 42वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. हनी सिंह ने अपने करियर में एक से एक बेहतरीन गाने गाए हैं. अपने गानों से लोगों के दिलों पर राज करने वाले हनी सिंह ने अपने अपने करियर की शुरुआत यूट्यूब वीडियोज के जरिए की थी. सिंगर ने अपने करियर में कई अप्स एंड डाउन भी देखें लेकिन इस बीच उन्होंने कभी भी अपनी कला के साथ कंप्रोमाइज नहीं किया है. हनी सिंह के जन्मदिन पर आज हम आपको बताएंगे उनकी नेटवर्थ के बारे में और साथ ही जानेंगे आखिर वह एक गाने के लिए कितना चार्ज करते हैं?
हनी सिंह की नेटवर्थ
कोईमोई की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो 2024 में हनी सिंह की नेटवर्थ 217 करोड़ के आपपास रही है. बता दें कि हनी सिंह की गिनती देश के हाईएस्ट पेड म्यूजिशियन्स में होती है. अपने करियर में हनी सिंह ने कुछ ऐसे बेहतरीन गाने दिए हैं, जो आज भी पार्टियों की जान होते हैं. हनी सिंह की प्रॉपर्टी की बात करें तो मुंबई के साथ-साथ गुरुग्राम में उन्होंने अपना शानदार घर लिया हुआ है. वह अपने परिवार के साथ जिस घर में रहते हैं, उसकी कीमत 15 करोड़ के आसपास बताई जाती है. इसी के साथ दुबई में हनी सिंह का एक विला है और नोएडा में उन्होंने एक घर लिया है जिसकी कीमत 4 करोड़ के आसपास है. गाड़ियों की बात की जाए हनी के पास एक से एक लग्जरी कलेक्शन है. हनी सिंह के पास Rolls Royce, Audio R8 V10 और Jaguar XJ L जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं. वहीं हनी सिंह के जिम की एक महीने की फीस 3 लाख रुपये हैं.
'पिक्चर का वादा कर करा लेते थे ये काम', छलका नोरा फतेही का दर्द
इन गानों से हनी सिंह ने मचाया धमाल
हनी सिंह ने लुंगी डांस, ब्लू आईज, हाई हील्स, मिलेनियर, ब्राउन रंग और देसी कलाकार जैसे कई धमाकेदार गाने गाए हैं. इन गानों ने लंबे समय तक म्यूजिक चार्ट्स पर कब्जा किया हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक हनी सिंह एक गाने के लिए करीब 15 से 20 लाख रुपये चार्ज करते हैं. हनी सिंह ने पंजाब से लेकर पूरे हिंदोस्तान के दिल में अपनी खास जगह बनाई है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.