Akshay Kumar की फिल्म Housefull 5 का धमाकेदार ट्रेलर आ गया है. इस ट्रेलर में सितारों की भरमार है.साथ ही कॉमेडी के साथ एक्शन और थ्रिल का डोज भी दिया गया है. इस जबरदस्त ट्रेलर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
Trending Photos
Housefull 5 Trailer: कॉमेडी फिल्मों की चार किस्त के बाद इसकी पांचवी किस्त यानी की 'हाउसफुल 5' का धमाकेदार ट्रेलर आउट हो गया है. इस 3 मिनट 53 मिनट के ट्रेलर में कॉमेडी, ड्रामा, एक्शन और मर्डर का ऐसा जाल बिछाया गया है कि इस ट्रेलर को देखने के बाद आपको मजा आ जाएगा. इसमें एंटरटेनमेंट का फुल डोज दिया गया है. इस ट्रेलर को खुद खिलाड़ी कुमार ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जो आते ही वायरल हो गया.
एक साथ कॉमेडी, सस्पेंस और एक्शन का तड़का
इस ट्रेलर की शुरुआत एक क्रूज से होती है. जिसमें दिखाया गया है कि पापा रंजीत अपनी संपत्ति डॉली के नाम कर देते हैं, लेकिन असली डॉली है कौन ये पता लगाना काफी मुश्किल है. अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, और अभिषेक बच्चन खुद को असली डॉली बताते है. इसके बाद एक मर्डर हो जाता है. ऐसे में पुलिस तीनों डॉली और उनकी तीनों गर्लफ्रेंड्स को प्राइम सस्पेक्ट के तौर पर गिरफ्तार कर लेती है.
पुलिस की रडार पर 6 लोग
इसके बाद 6 लोग जेल में चले जाते हैं. जिसके बाद संजय दत्त और जैकी श्रॉफ इस केस की जांच पड़ताल शुरू करते हैं. इसके बाद फिल्म में नाना पाटेकर की एंट्री होती है. अब देखना होगा कि असली डॉली कौन है और ये मर्डर आखिरकार किसने किया है. ट्रेलर के मुताबिक 'हाउसफुल 5' फिल्म 6 जून को थिएटर में दस्तक देगी. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है. जिसमें एक या दो नहीं बल्कि सितारों की भरमार है.
ये सितारे आएंगे नजर
इस फिल्म को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है. इसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त,फरदीन खान,श्रेयस तलपड़े,नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया,जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे, जॉनी लीवर और निकितिन धीर हैं.आपको बता दें, इस फिल्म के अब तक चार पार्ट आ चुके हैं और चारों हिट रहे. ऐसे में फैंस पांचवें पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.