सॉरी बोलने पर कहलाए 'फेक', बाबिल खान ने अब ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, कहा, 'मैं पूछना चाहता हूं कि...'
Advertisement
trendingNow12717560

सॉरी बोलने पर कहलाए 'फेक', बाबिल खान ने अब ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, कहा, 'मैं पूछना चाहता हूं कि...'

Babil Khan breaks his silence on trolling: बॉलीवुड एक्टर बाबिल खान सालों पुराने एक वीडियो के लिए ट्रोल हो रहे थे. अब दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल ने हो रही ऑनलाइन ट्रोलिंग पर खुलकर बात की है.

पुराने वीडियो के लिए ट्रोल हो रहे थे बाबिल खान
पुराने वीडियो के लिए ट्रोल हो रहे थे बाबिल खान

Babil Khan On Trolling: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. दरअसल बीते साल बाबिल खान का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक लेडी से माफी मांगते हुए नजर आए थे. ये लेडी तस्वीरें क्लिक करवा रही थी और बाबिल गलती से फ्रेम में आ गए थे. इस वीडियो के सामने आने के बाद कई लोगों ने उनके जेस्चर की तारीफ की थी. वहीं कुछ लोगों ने उन्हें 'बनावटी' और 'फेक' बताया. पिछले साल सामने आए इस वीडियो को लेकर अब तक बाबिल की टांग खिंचाई होती है. कई दफा मीम्स की आड़ में लोग बाबिल को अनाप-शनाप भी कह देते हैं. अब एक्टर ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है. 

बाबिल खान ने ट्रोलर्स को लेकर कही ये बात 
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में बाबिल ने अपनी बात सामने रखी है. बाबिल ने बताया, 'शुरु में मुझे बहुत बुरा लगता था. मुझे फनी मीम्स का बुरा नहीं लगता. मुझे तो हंसी आती है इन्हें देखकर. कुछ तो काफी क्रिएटिव भी होते है. लेकिन कई बार लोगों को समझ नहीं आता है कि ये मजाक से परे काफी बुरा है. उनसे बस मैं ये पूछना चाहता हूं कि आपको किसने हर्ट किया है? मैं इत्मीनान के साथ बैठकर आपसे पूछना चाहता हूं कि आपका दिल किसने इतनी बुरी तरह से दुखाया है कि आप फिर मुझ पर वो चीजें प्रोजेक्ट करने की कोशिश करते हैं.'

 

एक्टिंग स्किल्स की खूब होती है तारीफ

बता दें कि बाबिल खान की एक्टिंग स्किल्स की तारीफ क्रिटिक्स खूब करते हैं. कई दफा तो उनके फेशियल एक्सप्रेशन और डायलॉग डिलीवरी की तुलना पिता इरफान खान के साथ भी होती है. बाबिल ने साल 2022 में आई फिल्म 'काला' से फिल्मी दुनिया में एंट्री मारी थी. वहीं एक्टर को बाद में 'द रेलवे मैन' और 'नाइट प्लान' जैसी फिल्मों में देखा गया.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;