‘कोहली-तमन्ना की गैंग...’, VIRAL रील लाइक कर बुरी फंसीं जाह्नवी कपूर, श्रीदेवी-माधुरी से जुड़ा है मामला
Advertisement
trendingNow12778943

‘कोहली-तमन्ना की गैंग...’, VIRAL रील लाइक कर बुरी फंसीं जाह्नवी कपूर, श्रीदेवी-माधुरी से जुड़ा है मामला

Janhvi Kapoor: अपनी कई मोस्ट अवेटेड फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बनीं जाह्नवी कपूर एक अजीब कॉन्ट्रोवर्सी में फंस गई हैं. दरअसल, उन्होंने हाल में एक वायरल रील लाइक की है, जिनमें उनकी मां श्रीदेवी की तुलना माधुरी दीक्षित से की गई है, जिसके बाद वो बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं. 

VIRAL रील लाइक कर बुरी फंसीं जाह्नवी कपूर
VIRAL रील लाइक कर बुरी फंसीं जाह्नवी कपूर

Janhvi Kapoor Likes Reel: इन दिनों 'परम सुंदरी', 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' और कई मोस्ट अवेटेड फिल्मों को लेकर सुर्खियों में छाई जाह्नवी कपूर एक अजीब कॉन्ट्रोवर्सी में फंस गई हैं. दरअसल, हाल ही में उन्होंने एक इंस्टाग्राम रील लाइक किया, जिसमें उनकी मां श्रीदेवी की तुलना माधुरी दीक्षित से की गई थी. ये रील जैसे ही वायरल हुई, लोगों ने तुरंत इस पर रिएक्ट करना शुरू कर दिया और इसी रील पर लाइक करने की वजह से जाह्नवी चर्चा में आ गई हैं. 

इस वायरल वीडियो में माधुरी का सबसे फेमस आइकॉनिक गाना 'धक-धक करने लगा' और श्रीदेवी की फिल्म 'खुदा गवाह' के क्विप दिखाई दे रहे हैं. माधुरी की डांस क्विप के साथ लिखा है, 'माधुरी को एक वल्गर डांस स्टेप और कुछ खास किए बिना ही बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला'. वहीं दूसरी तरफ श्रीदेवी की क्विप के साथ लिखा है, 'उन्हें एक जबरदस्त परफॉर्मेंस देने के बावजूद नजरअंदाज कर दिया गया'. ये रील तेजी से वायरल हो रही है, खासकर जाह्नवी के लाइक के बाद. 

Janhvi likes post shading madhuri and praising sridevi
byu/Ok_Pie_551 inBollyBlindsNGossip

जाह्नवी ने लाइफ की वायरल रील

इस बीच रेडिट पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि जाह्नवी ने इस रील को लाइक किया है, जो वायरल हो रहा है. खासकर रेडिट यूजर्स इसे लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि जाह्नवी ने इनडायरेक्टली माधुरी पर तंज कसा और अपनी मां श्रीदेवी की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, 'अब ये भी एल्गोरिदम वाला बहाना बनाएंगी'. कुछ लोगों ने विराट कोहली और तमन्ना भाटिया का उदाहरण देते हुए तंज कसा. 

‘घर में ही ट्रोल्स घूम रहे हैं...’, यश और रूही ने किया पापा करण जौहर को ट्रोल, सेल्फी के लिए ‘पाउट’ बनाने पर कही ये बात..

यूजर्स कर रहे जाह्नवी को जमकर ट्रोल 

हाल ही में दोनों ये सेलेब्ल भी अपने 'एक्सीडेंटल लाइक' को लेकर काफी सुर्खियों में रहे थे, जब कोहली और तमन्ना के अकाउंट्स से ऐसी रील्स लाइक हो गई थीं, जिन्हें लेकर लोगों ने खूब बातें बनाई थीं. एक यूजर ने लिखा, 'अब जाह्नवी भी कोहली-तमन्ना गैंग में शामिल हो गई हैं'. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'माधुरी की परफॉर्मेंस दमदार थी, डांस के अलावा एक्टिंग के लिए भी उन्होंने अवॉर्ड जीता था'. हालांकि, कई यूजर्स ने इसे मजाकिया अंदाज में ले रहे हैं, तो कुछ जाह्नवी को ट्रोल कर रहे हैं. 

जाह्नवी कपूर का वर्कफ्रंट

फिलहाल जाह्नवी की ओर से इस पर कोई रिएक्शन नहीं आया है. उन्होंने अभी तक ऐसा कुछ नहीं बताया कि उन्होंने इस रील को जानबूझकर लाइक किया या गलती से हुआ है. लगातार स्क्रीनशॉट शेयर किए जा रहे हैं और Reddit जैसे प्लेटफॉर्म पर इसकी चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही. वहीं, अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी 'परम सुंदरी', 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के अलावा 'दोस्ताना 2', 'द पैराडाइज' और 'आर16' (RC16) जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
वंदना सैनी

जी न्यूज में सब ए़डिटर. 11 साल से डिजिटल मीडिया में सक्रिय. एंटरटेनमेंट की खबरें लिखती हैं. दिल्ली से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद IGNOU से हिंदी में मास्टर्स किया. रचनात्मक कहानियां ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;