Johny Lever On Hera Pheri 3: क्या परेश रावल बनेंगे फिर 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा? जॉनी लीवर ने दी ऐसी सलाह
Advertisement
trendingNow12778955

Johny Lever On Hera Pheri 3: क्या परेश रावल बनेंगे फिर 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा? जॉनी लीवर ने दी ऐसी सलाह

Johny Lever On Hera Pheri 3: परेश रावल के 'हेरा फेरी 3' से बाहर होने के बाद से ही ये फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. अब इस फिल्म पर चल रहे विवाद के बीच जॉनी लीवर ने अक्षय कुमार और परेश रावल को एक खास सलाह दे दी है.

Johny Lever On Hera Pheri 3: क्या परेश रावल बनेंगे फिर 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा? जॉनी लीवर ने दी ऐसी सलाह

Johny Lever On Hera Pheri 3: बॉलीवुड में पिछले कुछ वक्त से 'हेरा फेरी 3' को लेकर काफी खबरें सुनने को मिल रही हैं. अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की इस फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट पर भी काम शुरू हो चुका है, लेकिन इसी बीच फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले परेश रावल ने इसे छोड़ने का ऐलान कर दिया. इसके बाद से ही लगातार फिल्म सुर्खियों में आ गई है. हाल ही में 'हाउसफुल 5' इवेंट में अक्षय कुमार ने इस फिल्म को लेकर भी बात की. इसी बीच अब 'हेरा फेरी 3' के विवाद पर जॉनी लीवर ने एक खास सलाह दी है.

जॉनी लीवर ने दी ऐसी सलाह
दरअसल, 'हेरा फेरी 3' से परेश रावल के बाहर होते ही मेकर्स सहित एक्टर के चाहने वाले और सिनेमा लवर्स सभी हैरान हैं. ऐसे में जॉनी लीवर ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने इस पूरे मामले को देखते हुए अक्षय और परेश दोनों को ही सलाह दी है. जॉनी लीवर ने हाल ही में जूम के साथ बातचीत में कहा, 'मुझे लगता है कि परेश रावल का इस फिल्म में होना बहुत जरूरी है. जो भी मामला है उस पर उनके साथ बैठके बात करें. इस मामले को किसी भी तरह सुलझा लिया जाए, क्योंकि परेश जी को लोग फिल्म में बहुत मिस करेंगे. उनके बिना फिल्म में वैसा मजा नहीं आएगा.'

जॉनी लीवर को मिल चुकी है धमकी
जॉनी लीवर ने आगे कह, 'बात करके सुलझा लेना चाहिए. मेरी नजर में तो यही सही रास्ता है.' इंटरव्यू के दौरान जब जॉनी से पूछा गया कि क्या वह 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा बनने वाले हैं? एक्टर ने इस पर हंसते हुए कहा, 'मुझे भी 'हेरा फेरी' की धमकी पहले ही आ गई है कि आप फिल्म के लिए बुक हो चुके हैं.'

गाना गा रही थीं रेखा भारद्वाज... आयोजकों ने अचानक कर दी ऐसी हरकत

'हाउसफुल 5' में भी दिखेंगे जॉनी लीवर
दूसरी ओर जॉनी लीवर के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही उन्हें 'हाउसफुल 5' में भी देखा जाने वाला है. इसी के साथ उन्होंने दर्शकों से वादा भी किया है कि ये फिल्म नॉन-स्टॉप एंटरटेनमेंट करने वाली है. जॉनी लीवर ने अपने लंबे करियर में बेहतरीन ढंग से अपने किरदार को निभाया है. उन्हें उनके कॉमिक अंदाज के लिए जाना जाता है. जॉनी लीवर किसी भी फिल्म में जान डालने का काम करते हैं.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
भावना साहनी

ज़ी न्यूज में चीफ सब एडिटर. वर्तमान में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन से जुड़ी खबरें लिख रही हैं. मीडिया इंडस्ट्री में 10 साल का अनुभव. इंडिया टीवी, न्यूज़बाइट्स और ज़ी हिन्दुस्तान में इंटरनेशनल, डिफेंस और...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;