Jubin Nautiyal: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल आज देश की धड़कन बन गए हैं. उनके हर गाने को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है. हाल ही में सिंगर जुबिन को एक बॉलीवुड हसीना के साथ देखा गया, जिसके बाद से फैंस की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गई है.
Trending Photos
Jubin Nautiyal-Esha Gupta Pics: बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल की आवाज का हर कोई दीवाना है. सिंगर हमेशा अपने गानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. लेकिन इस बार सिंगर अपने गानों की वजह से नहीं, बल्कि एक पोस्ट को लेकर चर्चा में आ गए हैं. हाल ही में एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें सिंगर जुबिन की फोटो देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया और कयास लगाने लगा.
एक से एक पोज दे रहे दोनों
दरअसल, सिंगर जुबिन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर हसीना ईशा गुप्ता के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखने के बाद हर कोई अलग-अलग कयास लगाने लग गए है. तस्वीरों में जुबिन और ईशा एक साथ काफी प्यारे पोज दे रहे हैं. एक फोटो में आप देखेंगे कि दोनों एक साथ छत पर क्यूट पोज दे रहे हैं और दूसरी फोटो में दोनों सोफे पर बैठकर हंसते हुए नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
सिंपल लुक में नजर आए दोनों
तस्वीरों में आप देखेंगे कि जुबिन नौटियाल व्हाइट टी-शर्ट, ग्रीन शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आ रहे हैं, जिसमें वह काफी हैंडसम दिख रहे हैं. वहीं ईशा गुप्ता ब्लू टॉप और ब्लू जीन्स में नजर आईं. उन्होंने इस लुक को गोल्डन ईयररिंग्स, सिंपल हेयरस्टाइल, ब्लैक कैप और सनग्लासेस से पूरा किया. तस्वीरों में दोनों काफी कैजुअल दिख रहे हैं. सिंपल लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
फैंस लगा रहे कयास
सिंगर ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि 'क्या चल रहा है?' फैंस इन तस्वीरों पर जमकर प्यार लूटा रहे हैं और रिएक्ट कर रहे हैं. तस्वीरों पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि 'आप दोनों साथ में कितने प्यारे लग रहे हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा कि 'काश आप दोनों शादी कर लें.' इसी बीच कुछ लोग कयास लगा रहे हैं कि 'जुबिन और ईशा का कोई सॉन्ग आने वाला है.'