‘अगर मैं गलत हूं तो माफी मांगूंगा...’, कन्नड़-तमिल विवाद पर आया कमल हासन का रिएक्शन, फिर मुंह से निकाली कटीली बात
Advertisement
trendingNow12779492

‘अगर मैं गलत हूं तो माफी मांगूंगा...’, कन्नड़-तमिल विवाद पर आया कमल हासन का रिएक्शन, फिर मुंह से निकाली कटीली बात

Kamal Haasan: कमल हासन के 'तमिल ने कन्नड़ को जन्म दिया' वाले बयान पर जबरदस्त बलाव मचा हुआ है. कई संगठन उसने माफी की मांग कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने इस विवाद पर अपनी सफाई देते हुए एक बार फिर कुछ कटीली बातें कहीं, जिसके बाद ये मामला खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. 

कन्नड़-तमिल विवाद पर आया कमल हासन का रिएक्शन
कन्नड़-तमिल विवाद पर आया कमल हासन का रिएक्शन

Kamal Haasan Apology: इस पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई जब कमल हासन ने अपनी फिल्म ‘Thug Life’ के इवेंट में कहा कि 'तमिल भाषा ने कन्नड़ को जन्म दिया है'. उनके इस बयान के बाद कर्नाटक में बवाल मच गया. अब इस विवाद पर कमल हासन ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सफाई दी है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें लगेगा कि उन्होंने कुछ गलत कहा है, तो वे माफी मांग लेंगे, लेकिन अगर वो सही हैं तो माफी नहीं मांगेंगे. 

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि किसी को उनकी लाइफ में दखल देने का हक नहीं है. कमल हासन ने हाल ही में एक बड़े मीडिया हाउस से बात करते हुए कहा, 'अगर मैं गलत हूं तो माफी मांगूंगा, लेकिन अगर नहीं हूं, तो माफी नहीं मांगूंगा. ये मेरे जीवन जीने का तरीका है, प्लीज इसमें छेड़छाड़ न करें'. उन्होंने आगे कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और उन्हें कानून और जस्टिस सिस्टम पर पूरा भरोसा है. कमल हासन का ये बयान भी तेजी से वायरल हो रहा है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kamal Haasan (@ikamalhaasan)

विवाद बढ़ने पर क्या बोले सुपरस्टार? 

हालांकि, कन्नड़-तमिल विवाद के बाद कर्नाटक रक्षण वेदिके नाम की संस्था ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. कर्नाटक रक्षण वेदिके नाम की ये संस्था एक प्रोकन्नड़ संगठन है. इसके प्रमुख प्रवीण शेट्टी ने बेंगलुरु के आरटी नगर थाने में कमल हासन के खिलाफ शिकायत दी है. इस शिकायत में संस्था ने कहा है कि कमल हासन के बयान से कन्नड़ लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. साथ ही तमिल और कन्नड़ समुदायों के बीच तनाव पैदा हुआ है. 

43 साल पुराना सबसे रोमांटिक गाना, जिसके 1 शब्द का है ‘रामचरितमानस’ में भी जिक्र, लता दीदी आवाज के हो गए थे लोग दीवाने

पुलिस ने अभी तक दर्ज नहीं की FIR

उनका दावा है कि कमल हासन का बयान अपमानजनक है और इस पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. फिलहाल पुलिस ने अभी तक इस मामले में FIR दर्ज नहीं की है. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने PTI को बताया, 'हमें शिकायत मिली है, लेकिन अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं हुई है. हम इस मामले में कानूनी सलाह ले रहे हैं और उसके बाद ही आगे की कार्रवाई करेंगे'. हालांकि, कमल हासन के इस बयान ने दोनों राज्यों के लोगों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर दिया है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kamal Haasan (@ikamalhaasan)

एक्टर के विरोध में उतरे लोग 

लोग उसका विरोध कर रहे हैं. खासकर बेलगावी, मैसूरु, हुब्बल्ली और बेंगलुरु जैसे शहरों में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस पूरे विवाद के बीच एक्टर और राजनेता शिवराजकुमार ने कमल हासन का सपोर्ट करते हुए कहा, 'मुझे कमल हासन बहुत पसंद हैं, वो मेरे फेवरेट हैं. मेरे पिता और कमल हासन के बीच एक खास रिश्ता था, इसलिए मैं सिर्फ उनका फैन नहीं हूं, मैं उन्हें दिल से मानता हूं'. उन्होंने कहा कि हम तो बस उनके इवेंट में गए और वापस आ गए, इसमें कुछ गलत नहीं था. 

कमल हासन की आने वाली फिल्म

फिलहाल, इस विवाद के साथ-साथ कमल हासन ने अपनी फिल्म ‘Thug Life’ को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं. ये एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन मणिरत्नम ने किया है. इस फिल्म में दोनों ने 37 साल बाद साथ काम किया है. फिल्म में कमल हासन के साथ सिलंबरासन, त्रिशा कृष्णन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, अभिरामी, अशोक सेलवन, जोजू जॉर्ज, नासिर, अली फज़ल, पंकज त्रिपाठी और रोहित सराफ जैसे कलाकार नजर आएंगे. इसके अलावा, सान्या मल्होत्रा का एक गाना भी शामिल है. ये फिल्म 5 जून, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
वंदना सैनी

जी न्यूज में सब ए़डिटर. 11 साल से डिजिटल मीडिया में सक्रिय. एंटरटेनमेंट की खबरें लिखती हैं. दिल्ली से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद IGNOU से हिंदी में मास्टर्स किया. रचनात्मक कहानियां ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;