Kamal Haasan: एक्टर कमल हासन की फोटो में आग लगाने के मामले में बसवेश्वरनगर पुलिस ने शुक्रवार को स्वतः संज्ञान लेते हुए बीएनएस की धारा 270 और 283 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है.
Trending Photos
Kamal Haasan: एक्टर और नेता कमल हासन की तस्वीर में आग लगाने के मामले में बसवेश्वरनगर पुलिस ने शुक्रवार को स्वतः संज्ञान लेते हुए बीएनएस की धारा 270 और 283 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली. जानकारी के मुताबिक, एक समूह ने अभिनेता कमल हासन की तस्वीर में आग लगा दी थी. पूछताछ के लिए 33 वर्षीय रविकुमार नामक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इसके साथ ही करुणादा युवा सेना के सदस्यों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है.
भाषा विवाद में फंसे एक्टर
उल्लेखनीय है कि अभिनेता कमल हासन ठग लाइफ के प्रचार के दौरान भाषा पर की गई टिप्पणी को लेकर विवादों में फंस गए हैं. गत 28 मई को एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने चेन्नई में कहा था कि कन्नड़ का जन्म तमिल से हुआ है. उनकी इस विवादित टिप्पणी का कर्नाटक के साथ ही और भी कई हिस्सों में विरोध देखने को मिला. आम लोगों के साथ ही राजनीतिक लोग भी हासन से नाराज नजर आए. भाजपा और कन्नड़ समर्थक समूहों ने उनके बयान की निंदा की और बिना शर्त माफी की मांग भी की.
कमल हासन अपने बयान पर कायम, फिल्म 'ठग लाइफ' कर्नाटक में हुई बैन, भाषा विवाद पर बुरे फंसे एक्टर
अपनी आगामी फिल्म ठग लाइफ के प्रमोशन के दौरान चेन्नई में आयोजित कार्यक्रम में हासन ने अपने भाषण की शुरुआत उइरे उरावे तमीझे वाक्यांश से की थी, जिसका अर्थ है मेरा जीवन और मेरा परिवार तमिल भाषा में है. इसी कार्यक्रम में कन्नड़ अभिनेता शिवराजकुमार की मौजूदगी का जिक्र करते हुए, हासन ने कहा, उस जगह मेरा परिवार है. इसलिए वह (शिवराजकुमार) यहां आए हैं. मैंने अपने भाषण की शुरुआत जीवन, परिवार और तमिल कहकर की. आपकी भाषा (कन्नड़) तमिल से पैदा हुई है, इसलिए आप भी इसमें (परिवार में) शामिल हैं.
कन्नड़ भाषा पर की तीखी आलोचना
कन्नड़ भाषा की स्वतंत्र विरासत को कमजोर करने वाली उनकी टिप्पणियों की कर्नाटक में तीखी आलोचना हुई. राज्य भाजपा अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र ने अभिनेता पर निशाना साधते हुए उनकी टिप्पणी को असभ्य बताया था और उन पर कन्नड़ और उसके बोलने वालों का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने हासन पर कन्नड़ और कन्नड़ लोगों की उदारता को भूलने और एहसान फरामोश होने तक का आरोप लगा दिया. भाजपा नेता ने भाषाओं की उत्पत्ति के बारे में ऐतिहासिक दावे करने के लिए हासन के अधिकार पर भी सवाल उठाया.
कन्नड़ समर्थक समूहों ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया. कर्नाटक रक्षणा वेदिके के कार्यकर्ताओं ने बेंगलुरु में ठग लाइफ के पोस्टर फाड़ दिए और फिल्म पर संभावित राज्यव्यापी प्रतिबंध की चेतावनी जारी की. ठग लाइफ 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इनपुट- एजेंसी