लिप्स-नोज-आईब्रोज...खुशी कपूर ने कुबूली सर्जरी की बात, बदला चेहरा; कहा-मैं ऐसे पैदा नहीं हुई थी
Advertisement
trendingNow12846162

लिप्स-नोज-आईब्रोज...खुशी कपूर ने कुबूली सर्जरी की बात, बदला चेहरा; कहा-मैं ऐसे पैदा नहीं हुई थी

Khushi Kapoor Opens Up About Cosmetic Surgery: बॉलीवुड एक्ट्रेस खुशी कपूर सोशल मीडिया पर अपने अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने खुद के कॉस्मेटिक सर्जरी की बात भी कबूली है.

 

लिप्स-नोज-आईब्रोज...खुशी कपूर ने कुबूली सर्जरी की बात, बदला चेहरा; कहा-मैं ऐसे पैदा नहीं हुई थी

पर्दे पर सुंदर दिखने के लिए कई एक्टर-एक्ट्रेसेस अक्सर किसी न किसी चीज का सहारा लेते हैं. इस कड़ी में बोटॉक्स और त्वचा निखारने वाले अन्य कॉस्मेटिक सर्जरी शामिल हैं. अब इस मामले पर अभिनेत्री खुशी कपूर ने बेबाकी से अपनी राय रखी है. आइए जानते हैं कि खुशी कपूर का इस पर क्या कहना है?

खुशी कपूर ने कराई है सर्जरी?

हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया में दिए एक इंटरव्यू में खुशी कपूर ने कॉस्मेटिक प्रोसिजर पर बात की. साथ ही एक्ट्रेस ने कहा, 'हां, मैंने अपना चेहरा बदला है, लेकिन मैंने खुद पर '10-20 चीज़ें' नहीं की हैं. खुशी ने यह भी कहा कि सर्जरी करवाना उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि उन्हें अपने रूप-रंग को लेकर लोगों के साथ बेईमानी करने की ज़रूरत महसूस नहीं होती. खुशी कहती हैं कि जो मैंने किया है मैं उसे स्वीकार करती हूं.

उन्होंने आगे कहा, 'इंटरनेट पर हमें फॉलो करने वाले बहुत से युवा हमसे प्रभावित होते हैं. इसके अलावा, अगर हम अपने लुक के बारे में कुछ नहीं करते हैं, तो यह एक समस्या है और लोग आपको आपके लुक के आधार पर आंकेंगे. अगर हम अपने लिए कुछ करते हैं, आपकी असुरक्षाओं को बढ़ावा देते हैं, तो भी लोगों को समस्या होती है. लोग कहेंगे कि उसने खुद को क्यों बदला और अपने ओरिजनल लुक पर क्यों नहीं टिकी? तो, आप किसी भी तरह से जीतने वाले नहीं हैं. मैं अपनी ज़िंदगी वैसे ही जीने वाली हूं जैसे मैं चाहती हूं.'

खुशी ने कहा-मैं ऐसे पैदा नहीं हुई थी 

खुशी कहती है कि वह इस तरह पैदा नहीं हुई थीं और जबकि सभी कलाकार खुद को संवारते हैं तो इस अनुसार उन्होंने भी अपने रंग-रूप में कुछ बदलाव किए लेकिन उन्होंने अपने चेहरे के बारे में सब कुछ नहीं बदला है. साथ ही इस दौरान ख़ुशी ने कहा, 'लोग कहेंगे कि उन्होंने खुद को क्यों बदला और अपने असली लुक पर क्यों नहीं टिकीं? तो, आप मुझसे किसी भी तरह से जीतने वाले नहीं हैं. मैं अपनी जिंदगी वैसे ही जीने वाली हूं जैसे मैं चाहती हूं. मुझे अपने लुक्स की परवाह है, लेकिन मैंने अपने चेहरे में कुछ ही बदलाव करवाएं हैं. इसीलिए मैंने उनके बारे में खुलकर बात की.’

खुशी कपूर का वर्कफ्रंट

खुशी कपूर मशहूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार 'नादानियां' फिल्म में देखा गया था, जिसमें सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी नजर आए थे. फिल्म का निर्देशन शौना गौतम ने किया था.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;