'लिप फिलर्स और नोज जॉब...' डेब्यू से पहले खुशी कपूर ने करवाई प्लास्टिक सर्जरी? एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा
Advertisement
trendingNow12387835

'लिप फिलर्स और नोज जॉब...' डेब्यू से पहले खुशी कपूर ने करवाई प्लास्टिक सर्जरी? एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा

Khushi Kapoor: दिग्गज दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर ने पिछले साल जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्ची' से अपना डेब्यू दिया था, जिसके बाद अब वो अपने एक अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी सर्जरीज को लेके बात की और एक बड़ा खुलासा किया.

Khushi Kapoor Admit Getting Lip Fillers and Nose Job
Khushi Kapoor Admit Getting Lip Fillers and Nose Job

Khushi Kapoor Admit Getting Lip Fillers and Nose Job: हिंदी सिनेमा की दिग्गज दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और डायरेक्टर बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर ने पिछले साल फिल्म निर्देशक जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्ची' से अपना डेब्यू दिया था, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इसी फिल्म की कई स्टार किड्स ने अपना डेब्यू दिया था. अपने डेब्यू के बाद से ही खुशी सिर्फ अपनी एक्टिंग की वजह से ही नहीं बल्कि अपनी ईमानदारी की वजह से भी चर्चाओं में रही हैं. 

हाल ही में खुशी ने पनी सर्जरीज को लेके बात की और एक बड़ा खुलासा किया. इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियों में बनीं खुशी कपूर ने हाल ही में ये माना कि लाइमलाइट में आने से पहले उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी. खुशी ने खुलासा किया कि उन्होंने लिप फिलर्स और नोज जॉब करवाए थे. अपने डेब्यू के बाद से ही खुशी ट्रोल्स के निशाने पर रहीं हैं. फिर चाहे वो उनकी एक्टिंग में कमियां निकालते हो या लुक में. दरअसल, एक यूजर ने खुशी के एक थ्रोबैक वीडियो पर कमेंट किया. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by (@khushi05k)

क्या खुशी कपूर ने लिया सर्जरी का सहारा? 

वीडियो में खुशी अपनी मां के साथ एक इवेंट में पहुंची थीं. ये  वीडियो उनकी पहली फिल्म 'द आर्ची' के प्रीमियर के फुटेज के साथ सामने आया था, जिसके बाद से ही खुशी अपने लुक को लेकर चर्चाओं में रहीं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मैं ईमानदारी से कह सकता हूं, खुशी बिल्कुल वैसी ही दिखती है जैसी पहले दिखती थी. ऐसा लगता है कि उन्होंने वाकई अपना वजन कम कर लिया है'. जबकि दूसरे यूजर ने उनके बदले हुए लुक को लेकर अटकलें लगाईं. 

Box Office Collection: दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर छाई 'स्त्री 2', जल्द पार करेगी 100 करोड़; 'वेदा' और 'खेल खेल में' का हुआ बुरा हाल

fallback

खुशी कपूर ने करवाई लिप फिलर्स और नोज जॉब

इन्हीं कमेंट्स के जवाब में एक्ट्रेस ने ये राज खोला. पोस्ट पर आ रहे इन कमेंट्स का जवाब देते हुए खुशी कपूर ने साफ बताया कि उन्होंने लिप फिलर्स और नोज जॉब करवाया है. वहीं, खुशी के इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर काफी हलचल मच गई. कई लोगों ने उनकी तारीफ की कि वो इतने बड़े स्टार किड होने के बावजूद इतनी ईमानदारी से अपनी बात रख रही हैं. बता दें. इसके अलावा खुशी अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर भी सुर्खियों में हैं. वे जल्द ही सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ एक और फिल्म में नजर आ सकती हैं.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
वंदना सैनी

जी न्यूज में सब ए़डिटर. 11 साल से डिजिटल मीडिया में सक्रिय. एंटरटेनमेंट की खबरें लिखती हैं. दिल्ली से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद IGNOU से हिंदी में मास्टर्स किया. रचनात्मक कहानियां ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;