फिल्म 'सैयारा' को लेकर एक्ट्रेस खुशी कपूर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं. दरअसल, खुशी कपूर ने कहा था कि वह अहान पांडे के साथ डेब्यू करना चाहती थी.
Trending Photos
अहान पांडे इन दिनों अपनी फिल्म 'सैय्यारा' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. मोहित सूरी ने निर्देशन और यशराज फिल्म्स के बैनर के टेल बनी बनी म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने अपने करियर की शुरुआत की. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट साबित हुई है. साथ ही अहान पांडे की गिनती बॉलीवुड के होनहार न्यूकमर में होने लगी है. जैसे-जैसे उनका स्टारडम बढ़ रहा है, इसी बीच खुशी कपूर का एक पुराना इंटरव्यू वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने अहान के साथ डेब्यू करने की इच्छा जताई थी.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ खुशी कपूर का वीडियो
यह वीडियो साल 2019 का है, वो नेहा धूपिया के टॉक शो में गई थी. इस दौरान खुशी अपनी बहन जान्हवी कपूर के साथ नजर आईं. जब उनसे पूछा गया कि वह अपनी पहली फिल्म में किस स्टार किड के साथ काम करना चाहेंगी? उनके सामने ऑप्शन थे आर्यन खान, अहान पांडे और मीजान जाफ़री. ऐसे में खुशी ने जवाब दिया कि 'मैंने इन तीनों में से सिर्फ अहान को ही एक्टिंग करते देखा है. इसलिए मुझे लगता है कि यही सबसे सेफ ऑप्शन होगा.' हालांकि, जान्हवी ने मीज़ान को खुशी का आइडल को-स्टार बताती हैं.
यूजर्स ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स
बता दें कि अब खुशी ने ‘द आर्चीज’ के जरिए और अहान ने ‘सैयारा’ के साथ अपना डेब्यू कर लिया है. इस बीच एक्ट्रेस का ये पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. लोग खुशी कपूर को उनके इस बयान की वजह से जमकर ट्रोल कर रहे हैं. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि अगर अनीत पड्डी की जगह खुशी इस फिल्म का हिस्सा होतीं, तो फिल्म फ्लॉप हो जाती. एक यूजर ने लिखा, 'अनीत की एक्टिंग ने इसकी सफलता में अहम भूमिका निभाई.' एक अन्य ने कमेंट किया, 'भगवान का शुक्र है कि खुशी सैयारा का हिस्सा नहीं बनीं’. वहीं एक सोशल मीडिया यूजर लिखते हैं कि अब हर एक्ट्रेस चाहेगी कि वो अहान पांडे के साथ काम करेगी.