Priyanka Chopra in Krrish 4: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन की 'कृष 4' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. एक्टर ने इस फिल्म के निर्देशन की सभी तैयारियां करना शुरू कर दी हैं. मिली जानकारी के अनुसार, ऋतिक रोशन और आदित्य चौपड़ा ने आपसी सहमति से फिल्म 'कृष 4' में देसी गर्ल यानी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को लेने का फैसला किया है.
Trending Photos
Priyanka Chopra in Krrish 4: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष 4' का फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म का डायरेक्शन करने की जिम्मेदारी ऋतिक रोशन के कंधों पर है. फिल्म में लीड हीरोइन के नाम पर भी लंबे समय से चर्चा चल रही है. अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में एक बार फिर प्रियंका चोपड़ा की वापसी होने जा रही है. फैंस एक बार फिर अपने पसंदीदा स्टार्स ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा को एक साथ पर्दे पर देख पाएंगे.
प्रियंका चोपड़ा को किया गया कास्ट
हाल ही में आई 'पिंकविला' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के मेकर्स ने एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को कास्ट करने का फैसला किया है. 'कृष' फिल्म के बाकी दो पार्ट में ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा की केमिस्ट्री को फैंस के द्वारा काफी पसंद किया गया था. वहीं बताया जा रहा है कि फिल्म की जर्नी 'कोई मिल गया', 'कृष' और 'कृष 3' के किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देगी और प्रियंका फिल्म में प्रिया मेहरा के किरदार में नजर आएंगी. हालांकि कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि फिल्म 'कृष 4' के लिए नोरा फतेही से भी संपर्क किया गया है.
फिल्म की स्क्रिप्ट पर चल रहा काम
जानकारी के अनुसार, 'कृष 4' का प्री-प्रोडक्शन वर्क जोरों से चल रहा है. वाईएफएक्स की टीम भी इस फिल्म पर तेजी से काम कर रही है. वहीं एक्टर ऋतिक रोशन राइटर्स की टीम के साथ फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग साल 2026 से शुरू हो जाएगी. बताया जा रहा है कि आदित्य चोपड़ा भी फिल्म की स्क्रिप्ट की खामियों को दूर करने पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन ऋतिक रोशन करेंगे और यह उनके निर्देशन की पहली फिल्म होगी.
बता दें कि इस फिल्म के सभी पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था और इस फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अगर 'कृष 4' में ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर साथ में नजर आते हैं तो यह कपल स्टार्स की चौथी फिल्म होगी. गौरतलब है कि इस कपल ने साथ में फिल्म 'कृष' और 'कृष 3' के साथ-साथ 'अग्निपथ' में काम कर चुके है.