मेट गाला में डेब्यू के बाद शाहरुख खान का पहला रिएक्शन, बोले- 'यह मेरा स्पेस नहीं, लेकिन तुमने मुझे…'
Advertisement
trendingNow12745864

मेट गाला में डेब्यू के बाद शाहरुख खान का पहला रिएक्शन, बोले- 'यह मेरा स्पेस नहीं, लेकिन तुमने मुझे…'

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने मेट गाला 2025 में शानदार डेब्यू किया. इस इवेंट में उनके लुक ने हर किसी को उनका दीवाना बना दिया. शाहरुख ने सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस पहनी थी, जिसमें उनका लुक बिल्कुल किंग जैसा लग रहा था. डेब्यू के बाद शाहरुख का पहला रिएक्शन सामने आया है.  

शाहरुख खान
शाहरुख खान

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार शाहरुख खान हमेशा अपने लुक्स को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. उन्होंने हाल ही में मेट गाला 2025 में डेब्यू कर धमाकेदार एंट्री मारी है. मेट गाला में उनके लुक को देख हर कोई काफी खुश हो गया. अपने लुक से उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें ऐसे ही बॉलीवुड का किंग नहीं कहा जाता है. अब इवेंट के बाद एक्टर ने अपना पहला रिएक्शन दिया है और अपने एक खास दोस्त का शुक्रिया किया है. 

शाहरुख ने किया धन्यवाद
दरअसल, हाल ही में शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह मेट गाला 2025 के लुक में नजर आ रहे हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने कैप्शन में लिखा कि मेट गाला से मेरा परिचय कराने के लिए @sabyasachiofficial और आपकी पूरी टीम को दिल से धन्यवाद. उन्होंने आगे लिखा कि यह मेरा 'स्पेस' नहीं है, लेकिन आपने मुझे इतना सहज महसूस कराया कि आप भी मेरी तरह मानते हैं, स्टाइल और फैशन, बस आप जो हैं, वहीं है और आप सभी ने मुझे 'K' जैसा महसूस कराया. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

मेट गाला में शाहरुख का रॉयल लुक
बता दें कि मेट गाला 2025 के इवेंट में शाहरुख खान ने सब्यसाची के द्वारा डिजाइन की हुई एक क्लासिक ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी, जिसमें उनका लुक बिल्कुल किंग जैसा लग रहा था. इस आउटफिट में शाहरुख को देख हर किसी की निगाहें उन्हीं पर टिक गईं. रेड कार्पेट पर वॉक करने के दौरान उनके लुक का हर कोई दीवाना हो गया. इस लुक के साथ शाहरुख ने हाथ में टाइगर राजदंड पकड़कर रेड कार्पेट पर वॉक किया था. 

गौरतलब है कि मेट गाला 2025 में एक्टर शाहरुख खान ने डेब्यू किया है. इस कार्पेट पर उन्होंने पहली बार अपना जलवा बिखेरा है. इससे पहले किंग खान इस इवेंट में नहीं आए थे, लेकिन उनके डेब्यू ने साबित कर दिया कि वो बॉलीवुड के असली किंग हैं. सोशल मीडिया पर उनका ये लुक काफी वायरल हुआ.  

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;