Mission Impossible 8 Box Office Collection Day 9: टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल 8' पहले ही दिन से दर्शकों के बीच खूब धमाल मचा रही है. टॉम क्रूज की दीवानगी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. अब फिल्म के पहले दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं.
Trending Photos
Mission Impossible 8 Box Office Collection Day 9: हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज अपने जबरदस्त काम और एक्टिंग के दम पर आज करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं. उनके चाहने वाले पूरी दुनिया में मौजूद हैं, जो उनकी हर फिल्म में लिए एक्साइटेड रहते हैं. खासतौर पर एक्शन फिल्मों के शौकीन लोग उनकी हर फिल्म देखना पसंद करते हैं. भारत में भी उनकी अच्छी-खासी फैल फॉलोइंग देखने को मिलती है. इन दिनों टॉम क्रूज अपनी 'मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग' की वजह से काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. बता दें कि उनकी इस फिल्म का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी किया गया था.
पहले ही दिन कमाल दिखा रही 'मिशन इम्पॉसिबल 8'
'मिशन इम्पॉसिबल 8' को दुनियाभर से एक सप्ताह पहले भारत के सिनेमाघरों में उतारा गया. पहले ही दिन से फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दमदार कारोबार कर रही है. इसके अब तक के कारोबार को देखते हुए इसे भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल कर दिया गया है. इस फिल्म के लिए लोगों का क्रेज इसलिए भी कुछ अलग क्योंकि यह 'मिशन इम्पॉसिबल' फ्रेंचाइजी की आखिरी फिल्म है. अब फिल्म के 9वें दिन के आकड़ें भी सामने आ गए हैं.
पहला सप्ताह रहा शानदार
टॉम क्रूज की इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 16.50 करोड़ का नेट कलेक्शन कर भारत में जबरदस्त शुरुआत की थी. इसके बाद फिल्म का आंकड़ा हर दिन बढ़ता हुआ नजर आने लगा है. दूसरे दिन रविवार की छुट्टी का फिल्म को जबरदस्त फायदा होता नजर आया. फिल्म ने दूसरे ही दिन 17 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि, पहले सोमवार को ही कमाई में गिरावट नजर आने लगी. इसी के साथ फिल्म ने पहले सप्ताह 54.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. दूसरे सप्ताह में एंट्री करते ही फिल्म की कमाई का ग्राफ एक बार फिर ऊपर जाता हुआ दिखा.
Bhool Chuk Maaf Collection Day 3: राजकुमार राव और वामिका गब्बी ने किया कमाल
9वें दिन 'मिशन इम्पॉसिबल 8' ने की इतनी कमाई
'मिशन इम्पॉसिबल 8' पर वीकेंड की छुट्टी के फायदे साफ नजर आए. दूसरे शनिवार को फिल्म की कमाई में फिर उछाल दिखा और यह 7 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही. अब फिल्म की दूसरे रविवार यानी 9वें दिन की कमाई भी आ गई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को फिल्म ने 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. हालांकि, आंकड़ों में अभी थोड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है. इसी के साथ 'मिशन इम्पॉसिबल 8' की अब तक की कुल कमाई 72.30 करोड़ रुपये हो गई है. इन आंकड़ों को देखकर उम्मीद की जा रही है कि फिल्म जल्द ही भारत में 100 करोड़ रुपये के क्लब में अपनी जगह बना लेगी.