धर्मेंद्र और देव आनंद के साथ मुमताज फिल्में करतीं तो उदास हो जाते थे राजेश खन्ना, एक्ट्रेस बोलीं- खुद को मेरा मालिक समझने लगे
Advertisement
trendingNow12370970

धर्मेंद्र और देव आनंद के साथ मुमताज फिल्में करतीं तो उदास हो जाते थे राजेश खन्ना, एक्ट्रेस बोलीं- खुद को मेरा मालिक समझने लगे

Mumtaz Rajesh Khanna: 60-70 के दशक में हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस मुमताज ने राजेश खन्ना को लेकर रिएक्ट किया. साथ ही शर्मिला टैगोर को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि राजेश खन्ना उदास हो जाते थे जब वह धर्मेंद्र या देव आनंद के साथ फिल्में साइन करती थीं.

 

धर्मेंद्र और देव आनंद के साथ मुमताज फिल्में करतीं तो उदास हो जाते थे राजेश खन्ना
धर्मेंद्र और देव आनंद के साथ मुमताज फिल्में करतीं तो उदास हो जाते थे राजेश खन्ना

60-70 के दशक में हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस मुमताज को राजेश खन्ना संग हिट जोड़ी के लिए जाना जाता था. दोनों ने मिलकर कई सुपरहिट फिल्में दीं. अब हालिया इंटरव्यू में, राजेश खन्ना संग काम करने को लेकर उन्होंने बातचीत की. उन्होंने बताया कि जब वह किसी और के साथ काम करती थीं तो काका उदास हो जाया करते थे. चलिए बताते हैं आखिर मुमताज ने ऐसा क्यों कहा.

'रेडिफ' को दिए इंटरव्यू में, मुमताज ने कहा, 'वह (राजेश खन्ना) उदास हो जाते थे जब मैं दूसरे हीरो के साथ फिल्म साइन कर लेती थी. जैसे धर्मेंद्र जी और देव साहब. लेकिन वह खुद कई दूसरी हीरोइनों के साथ काम करते थए. मैं कभी भी इस बात से नहीं चिड़ी. उन्हें लगता था कि वह मेरे मालिक बन गए हैं. लेकिन मैंने कभी इस बात को गलत तरह से नहीं लिया. मैं सोचती थी कि वह मेरी केयर कर रहे हैं.'

राजेश खन्ना और शर्मिला की जोड़ी पर भी बोलीं मुमताज
इस बातचीज में मुमताज ने शर्मिला टैगोर के साथ होने वाली तुलना पर भी रिएक्ट किया. उन्होंने कहा कि उनका कभी भी एक्ट्रेस के साथ कोई मनमुटाव नहीं रहा है. मुमताज ने कहा, 'मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं. वह मुझसे काफी ज्यादा पढ़ी लिखी और सम्मानित हैं.' 

शर्मिला टैगोर के साथ राजेश खन्ना की कई फिल्में फ्लॉप भी रही: मुमताज
वह आगे कहती हैं, 'मैंने 8 साल की उम्र में काम करना शुरू किया इसलिए काम के दौरान काफी कुछ सीखा. शर्मिला टैगोर हो या कोई और, मुझे कभी ज्यादा किसी से बातचीत का समय नहीं मिला. ईश्वर का आशीर्वाद है कि काका के साथ मेरी एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई. जबकि शर्मिला जी के साथ उनकी कई फिल्में फ्लॉप भी रही.'

बॉलीवुड ने ठुकराया तो बांग्लादेश में सुपरस्टार बना ये एक्टर, नकली नाम से की 100 फिल्में, मां-बाप थे डॉक्टर तो बीवी हैं डिजाइनर

 

मुमताज और राजेश खन्ना की फिल्में और गानें
मालूम हो, मुमताज ने राजेश खन्ना के साथ  'रास्ते', 'बंधन' (1969), 'सच्चा झूठा' (1970), 'दुश्मन' (1971), 'अपना देश' (1972), 'रोटी' (1974), 'आप की कसम' (1974) और 'प्रेम कहानी' (1975) जैसी हिट फिल्में दीं.  वहीं मुमताज के सुपरहिट गानों को भी भूलाया नहीं जा सकता है, जैस बिंदिया चमकेगी, छुप गए सारे नज़ारे, जय जय शिव शंकर और ये रेशमी जुल्फें.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;