Natasa Stankovic On Finding Love: एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने मई 2020 में शादी की थी और जुलाई 2024 में दोनों ने तलाक ले लिया. जिसके बाद एक्ट्रेस ने बताया कि अब वो दोबारा प्यार की तलाश कर रही हैं.
Trending Photos
Natasa Stankovic On Finding Love: एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने मई 2020 में शादी की थी और जुलाई 2024 में दोनों ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया था. तलाक के बाद हार्दिक पांड्या का नाम एक्ट्रेस जैस्मिन वालिया के संग जुड़ा तो वहीं नताशा को लेकर भी अब बड़ी खबर सामने आ रही है कि वे अपने दोस्त एलेक्जेंडर इलिक को डेट कर रही हैं. अब नताशा ने खुद इस बात को कंफर्म किया है कि वे तलाक के बाद दोबारा एक अच्छे प्यार की तलाश कर रही हैं.
काफी चुनौतीपूर्ण था बीता साल
एक्ट्रेस नताशा ने हाल ही में ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि बीता साल काफी चुनौतीपूर्ण था. जैसा कि मैं आने वाले समय को देखती हूं, मैं बिल्कुल नए एक्सपीरियंस, मौकों और शायद प्यार के लिए पूरी तरह से तैयार हूं. मैं प्यार में पड़ने के खिलाफ नहीं हीं, हमेशा से मैं वो सब कबूल कर लेती हूं, जो भी जिंदगी मेरे सामने लाती है.
रिश्ते की दिल से कद्र करती हूं
नताशा ने आगे बताया कि मैं एक अच्छे रिश्ते की दिल से कद्र करती हूं. उनका मानना है कि रिश्ते यकीन की बुनियाद पर टिके होते हैं. उन्होंने बताया कि सही समय आने पर सही रिश्ते अपने आप बनते हैं. मैं मीनिंगफुल रिश्तों को अहमियत देती हूं, जो पूरी तरह से यकीन और समझ पर टिके होते हैं. मुझे लगता है कि प्यार को मेरी जर्नी की तारीफ करनी चाहिए न कि उसे डिफाइन करना चाहिए.
इस दौरान नताशा ने अपना बीते साल का एक्सपीरियंस भी शेयर किया. उन्होंने कहा कि मैं पिछला साल काफी चुनौती से भरा था और मैं इसके लिए शुक्रगुजार हूं. चुनौतियों से गुजरते हुए हम समझदार बनते हैं और मुझे ये बहुत पसंद है. कई अच्छे और बुरे एक्सपीरियंस हुए, इसलिए मेरा मानना है कि हम उम्र के साथ नहीं बल्कि एक्सपीरियंस के साथ बड़े और मैच्योर होते हैं.
जिंदगी हमेशा प्लान के मुताबिक नहीं चलती
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि जिंदगी हमेशा प्लान के मुताबिक नहीं चलती, लेकिन आप चुनौतियों का किस तरह से सामना करते हैं, ये आपके ऊपर और आपकी सक्सेस को तय करता है. आप फेलियर को असफलता के तौर पर नहीं देख सकते, बल्कि एक ऐसे एक्सपीरियंस को देख सकते हैं जो आपको किसी बेहतर चीज की तरफ ले जाता है.
साल 2024 में हुआ तलाक
बता दें कि नताशा स्टेनकोविक की शादी पहले हार्दिक पांड्या से हुई थी. मई 2020 में शादी के बंधन में बंधने के बाद दोबारा फरवरी 2023 में हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों से शादी की थी और जुलाई 2024 में अलग होने की पुष्टि की. तलाक के बाद नताशा को सोशल मीडिया पर कई लोगों ने जमकर ट्रोल किया. नताशा और हार्दिक का एक बेटा भी है, जिसका नाम अगस्त्य है.