बेचारी... प्रियंका चोपड़ा ने रेखा के लिए ऐसा पोस्ट, लोगों को याद आए बच्चन; किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स
Advertisement
trendingNow12864552

बेचारी... प्रियंका चोपड़ा ने रेखा के लिए ऐसा पोस्ट, लोगों को याद आए बच्चन; किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स

प्रियंका चोपड़ा ने दिग्गज एक्ट्रेस रेखा की एक खास अंदाज में तारीफ की, उन्होंने रेखा की फिल्म 'उत्सव' से एक बोल्ड पेंटिंग वाला पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया

 

बेचारी... प्रियंका चोपड़ा ने रेखा के लिए ऐसा पोस्ट, लोगों को याद आए बच्चन; किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा विदेश में अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. एक्ट्रेस को अभी भी उनका दिल अब भी हिंदी सिनेमा की क्लासिक फिल्मों से जुड़ा हुआ है. अभी हाल ही में प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रेखा की एक बोल्ड और दिलकश फोटो शेयर कर तारीफ की.

प्रियंका ने किया ऐसा पोस्ट?

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रेखा की एक पेंटिंग वाला एक पोस्टर रीपोस्ट किया. इस फोटो में रेखा पूरी तरह से डिवा वाले अंदाज में नजर आ रही थीं, उनका अंदाज उनकी फिल्म 'उत्सव' की याद दिलाता है. पोस्टर में रेखा 'क्लियोपेट्रा' से प्रेरित रानी की तरह, एटीट्यूड और एलिगेंस से भरपूर दिखाई दे रही थीं. पोस्टर पर लिखा था, 'बेटर अ बिच देन अ बिचारी.' माहौल को और भी बेहतर बनाने के लिए, ऐश्वर्या राय, अनिल कपूर और अक्षय खन्ना की फिल्म 'ताल' के गाने 'ताल से ताल' का रीमिक्स भी पोस्ट में ऐड गया था.

fallback

सोशल मीडिया पर आने लगे ऐसे-ऐसे कमेंट्स

जैसे ही प्रियंका चोपड़ा ने ये पोस्ट शेयर किया. सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि ये जान-बूझकर ऐसे पोस्ट लिखी गई है कि ये 'बच्चन' दिखे. कुछ ने माना कि उन्होंने तस्वीर पर लिखे बोल्ड टेक्स्ट को गलत पढ़ा था. एक नेटिजन ने कमेंट किया- मैंने बच्चन क्यों पढ़ा? एक और ने लिखा- पहले मैंने बच्चन पढ़ा, एक और ने लिखा- मुझे लगा कि बच्चन ज्यादा अच्छा होगा.

हालांकि, ये कोई पहली बार नहीं हैं. इससे पहले भी दोनों कई बार एक- दूसरे की तारीफ कर चुके हैं.  इससे पहले उमराव जान की स्क्रीनिंग पर प्रियंका चोपड़ा ने अपने नोट में साफ लिखा है कि ‘उमराव जान’ उनके दिल के काफी करीब है. उन्होंने फिल्म की दोबारा रिलीज पर खुशी तो जताई, लेकिन उसमें शामिल न हो पाने का अफसोस भी ज़ाहिर किया.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
Swati Singh

जी न्यूज में कार्यरत हैं. डिजिटल पत्रकारिता में 8 सालों का अनुभव. क्राइम, बिजनेस, राजनीति, मनोरंजन जैसे विषयों में रुचि है. इससे पहले लोकमत, अमर उजाला, लाइव हिंदुस्तान में काम कर चुकी हैं. न्यूज टी...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;