SSMB 29 की शूटिंग के लिए 'मोतियों के शहर' पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, बेटी मालती के संग शेयर की फोटो
Advertisement
trendingNow12866727

SSMB 29 की शूटिंग के लिए 'मोतियों के शहर' पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, बेटी मालती के संग शेयर की फोटो

SSMB 29 Hyderabad: आज सोमवार सुबह प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी मालती के साथ भारत में आने का ऐलान करते हुए सोशल मीडिया हैंडल की स्टोरीज पर कई तस्वीरें शेयर कीं.

 

SSMB 29 की शूटिंग के लिए 'मोतियों के शहर' पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, बेटी मालती के संग शेयर की फोटो

'ग्लोबल स्टार' प्रियंका चोपड़ा जोनस सोमवार को बेटी मालती मैरी के साथ 'मोतियों के शहर' हैदराबाद पहुंचीं. प्रियंका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को झलक दिखाई.  प्रियंका ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर दो तस्वीरें साझा कीं. पहली तस्वीर में मालती के छोटे-छोटे पैर और हाथ नजर आ रहे हैं, जिसके साथ उन्होंने लिखा, "मामा और मालती." दूसरी तस्वीर में मालती कार की खिड़की से बाहर देख रही हैं, जिस पर लिखा है, "हैदराबाद, हम पहुंच गए."

मोतियों के शहर' पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका ने यह नहीं बताया कि वह हैदराबाद क्यों आई हैं. हालांकि, माना जा रहा है कि वह फिल्म निर्माता एसएस राजामौली की फिल्म 'एसएसएमबी29' की शूटिंग के लिए यहां हैं. इस बड़े बजट की फिल्म की शूटिंग का एक बड़ा हिस्सा ओडिशा में पहले ही पूरा हो चुका है.

इस एक्शन-एडवेंचर फिल्म में इतिहास और पौराणिक कथाओं का मिश्रण होगा, जिसमें प्रियंका के अलावा महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे सितारे भी नजर आएंगे. फिल्म की रिलीज को लेकर निर्माताओं ने कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि, उम्मीद है कि फिल्म साल 2027 में रिलीज होगी.

fallback

'हेड्स ऑफ स्टेट' में नजर आई थीं एक्ट्रेस 

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका हाल ही में एक्शन-कॉमेडी फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' में नजर आई थीं, जिसका निर्देशन इल्या नाइशुलर ने किया. इस फिल्म में उनके साथ इदरिस एल्बा, जॉन सीना, पैडी कॉन्सिडाइन, स्टीफन रूट, कार्ला गुगिनो, जैक क्वैड और सारा नाइल्स जैसे एक्टर्स हैं.

प्रियंका ने इस फिल्म में एजेंट नोएल बिसेट की भूमिका निभाई, जो एक हाई-प्रोफाइल मिशन के दौरान जॉन सीना और इदरिस एल्बा के किरदारों के साथ मिलकर काम करती हैं. प्रियंका की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही 'कृष 4' में दिखाई देंगी. अभिनेता ऋतिक रोशन इस फिल्म के साथ निर्देशक के तौर पर डेब्यू करने जा रहे हैं.

इसके अलावा, वह 'द ब्लफ' में 19वीं सदी की कैरेबियन समुद्री डाकू की भूमिका निभाएंगी. इस फिल्म की कहानी फ्रैंक ई. फ्लावर्स और जो बल्लारिनी ने तैयार की है. निर्देशन फ्लावर्स करने जा रहे हैं. इसमें कार्ल अर्बन, इस्माइल क्रूज कॉर्डोवा, साफिया ओकली-ग्रीन और वेदांतन नायडू भी हैं. यह फिल्म 19वीं सदी के कैरेबियाई द्वीपों पर आधारित है.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
Swati Singh

जी न्यूज में कार्यरत हैं. डिजिटल पत्रकारिता में 8 सालों का अनुभव. क्राइम, बिजनेस, राजनीति, मनोरंजन जैसे विषयों में रुचि है. इससे पहले लोकमत, अमर उजाला, लाइव हिंदुस्तान में काम कर चुकी हैं. न्यूज टी...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;