'50 करोड़ फीस तो बनती हैं...', 400 करोड़ी फिल्म 'कुली' के डायरेक्टर को कितनी मिल रही सैलरी?
Advertisement
trendingNow12841586

'50 करोड़ फीस तो बनती हैं...', 400 करोड़ी फिल्म 'कुली' के डायरेक्टर को कितनी मिल रही सैलरी?

Lokesh Kanagraj On Coolie Fees: मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कुली' को लेकर डायरेक्टर लोकेश कनकराज ने हाल ही में महंगी फीस को लेकर सफाई दी है. इसी के साथ उन्होंने एक्टर रजनीकांत की सैलरी पर बोलने से मना कर दिया.  

रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कुली'
रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कुली'

Lokesh Kanagraj On Coolie Fees: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कुली' का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. कुली को काफी मोटे बजट में बनाया जा रहा है और इसके लिए एक्टर से लेकर डायरेक्टर तक ने काफी मोटी रकम मेकर्स से वसूल की है. हाल ही में फिल्म कुली के डायरेक्टर लोकेश कनकराज ने फीस को लेकर बात की.  

फिल्म कुली में लगा दी आत्मा और दिल  
लोकेश कनकराज ने रजनीकांत स्टारर फिल्म कुली को लेकर खुलासा किया. हाल ही में 'टीएचआर इंडिया' से बात करते हुए लोकेश ने कहा कि आप उतने ही अच्छे होते हैं जितनी आपकी पिछली फिल्म अच्छी होती है. अगर कोई मेरी 50 करोड़ की सैलरी के बारे में पूछता है, तो वो पिछली फिल्म 'लियो' की कामयाबी की वजह से होता है. उन्होंने कहा कि बॉक्स ऑफिस पर आंकड़ों और रिव्यूज को कभी ज्यादा महत्व नहीं दिया और उन्होंने फिल्म में अपना दिल और आत्मा लगा दी है.  

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

'मुझे 50 करोड़ रुपए तो मिलने ही चाहिए'  
डायरेक्टर लोकेश कनकराज ने आगे कहा कि मैं रजनीकांत सर की फीस और सैलरी के बारे में बात नहीं करना चाहता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि मुझे 50 करोड़ रुपये तो मिलने ही चाहिए और मैं इस पर टैक्स भी देने वाला हूं. उन्होंने कहा कि कुली फिल्म के लिए मैंने अपनी जिंदगी के 2 साल पूरे लगा दिए हैं. कुली 400 करोड़ की फिल्म है और इसकी पूरी जिम्मेदारी भी मेरे ऊपर है.  

फिल्म के लिए मैं काफी एक्साइटेड  
कुली डायरेक्टर लोकेश ने कहा कि 'मैं इस फिल्म के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं. अगर कुली फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है और अच्छी कमाई करती है, तो वो सारा पैसा मेरे परिवार और दोस्तों के काम आएगा, जिनसे मैं फिल्म पर काम करते दौरान दूर हो गया था.'

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;