Ram Gopal Varma on Kiara Advani: डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. उन्होंने फिर ऐसा ट्वीट कर दिया, जिससे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए और फिर पोस्ट डिलीट करना पड़ा. दरअसल, उन्होंने कियारा आडवाणी के बिकिनी लुक पर अश्लील कमेंट किया था, जिसके बाद वो लोगों के हत्थे चढ़ गए.
Trending Photos
Ram Gopal Varma on Kiara Advani Bikini Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी और अपकमिंग फिल्म 'वॉर 2' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. 20 मई को ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 का धमाकेदार टीजर दर्शकों के लिए जारी कर दिया गया है, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया. इस टीजर ने आते ही एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने सारी महफिल लूट ली. इस फिल्म के टीजर में कियारा का काफी बोल्ड लुक नजर आया है, जिस पर डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने अश्लील कमेंट कर दिया और इसके बाद डायरेक्टर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए.
काफी चर्चा में कियारा आडवाणी का बिकिनी लुक
इस वक्त कियारा आडवाणी के बिकिनी लुक की चारों तरफ चर्चा है. एक्ट्रेस के इस बोल्ड लुक को देख हर कोई हैरान रह गया. हर कोई उनके इस लुक की जमकर तारीफ कर रहा है, लेकिन डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने उनके बिकिनी लुक पर कुछ ऐसा कमेंट कर दिया. जिसके वजह से अब राम गोपाल ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. ट्रोलर्स के वजह से अब उन्होंने अपने पोस्ट को भी डिलीट कर दिया है. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्या बोल गए डायरेक्टर जिससे इतना बड़ा बवाल हो गया.
Ram Gopal Varma has lost it !!!!!
byu/mahaavtar inBollyBlindsNGossip
फिर विवादों में घिरे राम गोपाल
डायरेक्टर राम गोपाल एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. डायरेक्टर ने कियारा के बिकिनी लुक पर अश्लील कमेंट किया था. दरअसल, राम गोपाल ने एक्स प्लेटफॉर्म पर एक्ट्रेस के बिकिनी लुक की तस्वीर शेयर कर अश्लील कैप्शन लिखा था. उस तस्वीर में एक्ट्रेस अपने बैक लुक को फ्लॉन्ट कर रही थीं. कियारा आडवाणी के बिकिनी लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे है. अपने कमेंट के वजह से राम गोपाल वर्मा नेटिजन्स के निशाने पर आ गए और नेटिजन्स उन पर भड़क गए हैं. आखिरकार उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया, लेकिन फिर भी लोग अपना गुस्सा डायरेक्टर पर निकाल रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
यूजर्स सुना रहे खरी-खोटी
सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं. एक नेटिजन ने कहा कि 'राम गोपाल का दिमाग खराब हो गया है.' दूसरे यूजर ने लिखा कि 'पब्लिक के बीच राम गोपाल ने कितना चीप कमेंट किया है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये इंसान प्राइवेट में क्या होगा.' हालांकि डायरेक्टर ने अपना पोस्ट तो डिलीट कर दिया, लेकिन उसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
एक्ट्रेस ने पहली बार दिया बिकिनी सीन
बता दें कि 'वॉर 2' में एक्ट्रेस कियारा ने पहली बार बिकिनी सीन दिया है. 'वॉर 2' फिल्म साल 2019 में आई फिल्म वॉर का सीक्वल है. वॉर 2 से साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन अयान मुखर्जी ने किया है और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं. यह फिल्म इसी साल 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.