1 फ्रेम और दो 'सोढ़ी' साथ... गुरुचरण और जेनिफर के डांस वीडियो को देख फैंस करने लगे 'तारक मेहता' शो में वापस लाने की मांग
Advertisement
trendingNow12397601

1 फ्रेम और दो 'सोढ़ी' साथ... गुरुचरण और जेनिफर के डांस वीडियो को देख फैंस करने लगे 'तारक मेहता' शो में वापस लाने की मांग

तारक मेहता शो से फेमस होने वाले गुरुचरण सिंह और जेनिफर बंसीवाल का डांस वीडियो सामने आया है, इसमें दोनों की ट्यूनिंग देख फैंस इन्हें शो में वापस लाने की मांग कर रहे हैं. चलिए आपको भी दिखाते हैं मिस्टर एंड मिसेज सोढ़ी का रील, जो काफी वायरल हो रहा है.

गुरुचरण और जेनिफर का डांस वीडियो
गुरुचरण और जेनिफर का डांस वीडियो

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले कई सालों से फैंस को एंटरटेन कर रहा है. इसका एक एक किरदार काफी पॉपुलर है. मगर अब कई सितारे हैं जो इस शो को छोड़ चुके हैं. मगर फैंस उन्हें खूब याद करते हैं. जैसे मिस्टर रोशन सिंह सोढ़ी और मिसेज सोढ़ी. ये दोनों किरदार काफी पॉपुलर रहे हैं. तब इसे गुरुचरण सिंह और जेनिफर मिस्त्री ने निभाया था. अब दोनों का एक डांस वीडियो आया है जिसे देख फैंस उन्हें शो में लाने की मांग करने लगे.

गुरुचरण सिंह ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर किया है. जहां वह जेनिफर मिस्त्री बंसीवाला के साथ डांस करते दिख रहे हैं. ये वीडियो विक्की कौशल के हिट सॉन्ग तौबा-तौबा पर है. जहां दोनों खूब खिलखिलाते दिख रहे हैं. इस वीडियो को देख जमकर फैंस के कमेंट्स भी आने लगे.

रोशन और मिसेज सोढ़ी का डांस वीडियो
जेनिफर मिस्त्री ने डांस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'इसे कहते हैं उंगलियों पर नाचना. हमने ये रील सिर्फ मस्ती के लिए बनाई. खूब हम दोनों हंसे.' इस पोस्ट पर ढेर सारे फैंस के कमेंट भी मिलते हैं. एक यूजर ने कहा, 'ये दोनों वापस आ जाए तो शो की टीआरपी वापस तेजी से बढ़ जाए. लेकिन असित मोदी की इगो बड़ी है.' वहीं एक ने कहा, 'शानदार प्रतिभा के धनी लोग.' वहीं एक फैन ने कहा, 'आप दोनों मेरे फेवरेट हो.'

कभी धोए बर्तन तो कभी चलाई टैक्सी...खूब बेले इस एक्टर ने पापड़, अब है OTT का बड़ा स्टार

 

गायब हो गए थे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सोढ़ी
पिछले कुछ समय से गुरुचरण सिंह काफी चर्चा में रहे हैं. शुरुआत में हर कोई उनके लापता होने की खबरों को सुनकर बैचैन हो गया था. मगर वह 25 दिन बाद घर लौटे. उन्होंने बताया था कि वह अध्यात्म के लिए गए थे.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;