सैफ अली खान का हालचाल लेने अस्पताल में लगा सेलेब्स का तांता, फैमिली से दोस्तों तक, मिलने पहुंचे सितारे
Advertisement
trendingNow12607009

सैफ अली खान का हालचाल लेने अस्पताल में लगा सेलेब्स का तांता, फैमिली से दोस्तों तक, मिलने पहुंचे सितारे

सैफ अली खान से मिलने अस्पताल में सेलेब्स का तांता लगा हुआ है. शनिवार को भी कई सितारे एक्टर का हालचाल लेने पहुंचे. बेटी सारा अली खान के साथ सैफ की बहन अभिनेत्री सोहा अली खान, पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया भी नजर आईं.

सैफ अली खान का हालचाल लेने अस्पताल में लगा सेलेब्स का तांता, फैमिली से दोस्तों तक, मिलने पहुंचे सितारे

बांद्रा स्थित घर में हुए हमले के बाद सैफ अली खान मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. उनका हालचाल जानने के लिए बेटी सारा अली खान, बहन सोहा अली खान समेत अन्य फिल्मी सितारे अस्पताल के बाहर नजर आए. सैफ अली से मिलने अस्पताल पहुंचीं बेटी सारा अली खान के साथ सैफ की बहन अभिनेत्री सोहा अली खान, पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया भी नजर आईं.

फिल्म निर्माता जय शेवक्रमणी और मैडॉक फिल्म्स के प्रमुख दिनेश विजान भी लीलावती अस्पताल के बाहर नजर आए. हाल ही में सैफ अली की पत्नी-अभिनेत्री करीना कपूर भी उनसे मिलने पहुंची थीं.

सैफ पर हमला करने वाला आरोपी घटना के बाद दादर चला गया था। आरोपी ने कप्तान खाना इलाके में एक मोबाइल शॉप से ​​हेडफोन खरीदा था. क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम दुकान पर पहुंची, जहां उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और दुकानदार से पूछताछ की। हालांकि, दुकानदार ने खुलासा किया कि उसे हमले के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

ऑटो-रिक्शा ड्राइवर 
इस बीच बता दें, पुलिस ने ऑटो-रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह राणा को भी ढूंढ निकाला, जि‍सने हमले के बाद सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल पहुंचाया था. उसका बयान बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया.

बयान दर्ज हुआ
मामले को लेकर करीना कपूर ने भी पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया. उन्होंने कहा कि जैसे ही हमला हुआ, उन्होंने अपने बच्चों तैमूर, जेह और उनके नौकर को सुरक्षा के लिए 12वीं मंजिल पर भेज दिया.

करीना कपूर ने क्या बताया
करीना कपूर ने बताया कि हमलावर ने उनके घर से कुछ भी नहीं चुराया. अभिनेत्री ने कहा कि वह बेहद आक्रामक था और उसने बार-बार सैफ को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, जबकि उसने बहादुरी से खुद का बचाव करने का प्रयास किया. हमले के बाद, करीना कपूर को उनकी बहन करिश्मा कपूर के घर ले जाया गया, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

सैफ अली खान की अपकमिंग
सैफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आगामी फिल्म ‘‘ज्वेल थीफ - द रेड सन चैप्टर’’ एक डकैती पर आधारित है. रॉबी ग्रेवाल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जयदीप अहलावत भी हैं. एक सूत्र के अनुसार, अभिनेता ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है, जो मार्च 2025 में रिलीज होने वाली है. ‘‘ज्वेल थीफ’’ के अलावा, खान ‘‘कर्तव्य’’ में भी नजर आएंगे, जो ‘‘भक्षक’’ के निर्देशक पुलकित की आगामी फिल्म है.

एजेंसी: इनपुट

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author

TAGS

Trending news

;