मैं निर्दोष हूं...', सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी ने दायर की जमानत, केस को बताया 'काल्पनिक कहानी'
Advertisement
trendingNow12847278

मैं निर्दोष हूं...', सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी ने दायर की जमानत, केस को बताया 'काल्पनिक कहानी'

Saif Ali Khan Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने के आरोपी ने अब जेल से जमानत याचिका दायर की. उसने दावा किया कि वह निर्दोष है और प्राथमिकी काल्पनिक है. सैफ पर जनवरी में बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में हमला हुआ था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

 

मैं निर्दोष हूं...', सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी ने दायर की जमानत, केस को बताया 'काल्पनिक कहानी'

Saif Ali Khan Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके मुंबई स्थित आवास पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम ने खुद को निर्दोष बताया. उसने जमानत याचिका दायर की है.
मोहम्मद शरीफुल इस्लाम ने शुक्रवार को जमानत याचिका दायर की. इसमें उसने खुद को निर्दोष बताया है. आरोपी ने दावा किया है कि उसके खिलाफ दर्ज एफआईआर एक काल्पनिक कहानी है. इसका कोई ठोस सबूत नहीं है. इस मामले पर अगली सुनवाई 21 जुलाई को होगी.

शरीफुल इस्लाम ने दायर की जमानत याचिका

मोहम्मद शरीफुल इस्लाम फिलहाल मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद है. आरोपी ने वकील विपुल दुशिंग के जरिए दायर अपनी जमानत याचिका में दावा किया है कि वह निर्दोष है और उसका कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. उसकी याचिका में कहा गया है कि घटना की जांच लगभग पूरी हो चुकी है. अब केवल आरोप पत्र दाखिल करना बाकी है. यह भी कहा गया कि सीसीटीवी फुटेज और कॉल रिकॉर्ड सहित महत्वपूर्ण साक्ष्य पहले से ही अभियोजन पक्ष के पास मौजूद हैं. याचिका में आगे कहा गया कि सबूतों से छेड़छाड़ या गवाहों को प्रभावित करने का कोई खतरा नहीं है. मौजूदा एफआईआर शिकायतकर्ता की काल्पनिक कहानी के अलावा और कुछ नहीं है. इसलिए आरोपी जमानत की मांग कर रहा है.

गिरफ्तारी की वैधता पर भी चिंता जताई 

आवेदन में गिरफ्तारी की वैधता पर भी चिंता जताई गई है और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 47 का उल्लंघन बताया गया है. इस प्रावधान के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति को उसकी गिरफ्तारी के कारणों और जमानत के अधिकार के बारे में सूचित किया जाना चाहिए.

उल्लेखनीय है कि एक्टर सैफ अली खान के घर में 16 जनवरी की रात करीब 2 बजे एक अनजान व्यक्ति घुसा था. वह नौकरानी से बहस करने लगा. आवाज सुनकर जब सैफ अली खान आए तो उनसे और आरोपी में बहस और हाथापाई होने लगी. इसके बाद आरोपी ने गुस्से में एक्टर पर चाकू से हमला कर दिया.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;