Suneil Dutt Birth Anniversary: 'मदर इंडिया', 'हमराज', 'साधना', 'मिलन' और 'जानी दुश्मन' जैसी फिल्मों से सुनील दत्त ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था.वो ना केवल बेहतरीन एक्टर बल्कि शानदार शख्सियत थे. सुनील दत्त की बर्थ एनिवर्सरी पर उनके बेटे संजय दत्त ने पिता के साथ एक पुरानी फोटो शेयर की. इस फोटो को शेयर कर संजय दत्त ने पिता को याद करते हुए ऐसा पोस्ट किया जो लोगों का ध्यान खींच रहा है.
पिता को याद कर इमोशनल हुए संजय
सुनील दत्त को याद करते हुए संजय दत्त ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर दो पुरानी तस्वीरें शेयर की. पहली तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है. इसमें संजय के बचपन की झलक है. वो वह अपने पिता के पास खड़े होकर मुस्कुरा रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर सुनील दत्त की सिंगल कैन्डिड फोटो है, जिसमें वह हंसते हुए दिख रहे हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- जन्मदिन मुबारक हो पापा, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं. आपको हर दिन याद करता हूं. काश! आप आज हमारे साथ होते.'
नरगिस और सुनील
संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने भी सुनील दत्त की बर्थ एनिवर्सरी पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने माता-पिता नरगिस और सुनील दत्त को याद किया. आपको बता दें, संजय और प्रिया के मां-बाप दोनों का जन्मदिन एक ही महीने में आता है. नरगिस का जन्मदिन 1 जून को और सुनील दत्त का 6 जून को.
100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
प्रिया दत्त ने नरगिस और सुनील दत्त की एक साथ वाली फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'जून मेरे दिल में बहुत खास जगह रखता है. मेरी मां का जन्म 1 जून को और मेरे पिता का जन्म 6 जून को हुआ था. मैं रोज उनके बारे में सोचती हूं, लेकिन इस हफ्ते मेरी खुशी कुछ अलग तरह से चमकती है.उन्होंने मुझे जो ताकत और संस्कार दिए हैं, उसके लिए मैं जिंदगीभर आभारी रहूंगी.' सुनील दत्त का 25 मई 2005 को हॉर्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था. 1950 के दशक में उन्होंने अपनी पहचान बनाई और 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. फिल्मी करियर के अलावा, सुनील दत्त ने राजनीति में भी किस्मत आजमाई थी. वे सांसद रहे. उन्होंने युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भी संभाला.
इनपुट- एजेंसी