कौन बना शाहरुख खान की जान का दुश्मन? गहराता जा रहा धमकी केस, कॉल करने वाला बोला- मेरा फोन चोरी हो चुका है
Advertisement
trendingNow12504989

कौन बना शाहरुख खान की जान का दुश्मन? गहराता जा रहा धमकी केस, कॉल करने वाला बोला- मेरा फोन चोरी हो चुका है

शाहरुख खान धमकी मामले में नया मोड़ आया है. आरोप में फंसे व्यक्ति का नाम फैजान है. उसका दावा है कि उसका फोन चोरी हो चुका है. जिसकी शिकायत भी उसने करवाई थी. इस मामले में पुलिस ने कई घंटे की पूछताछ भी की और बड़ी बातें भी सामने आई है.

कौन बना शाहरुख खान की जान का दुश्मन?
कौन बना शाहरुख खान की जान का दुश्मन?

बॉलीवुड में इस वक्त दहशत का माहौल है. हो भी क्यों न... टॉप स्टार्स को धमकियां जो मिल रही है. जहां एक ओर बॉलीवुड के जिगरी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई तो दूसरी ओर सलमान खान को बैक टू बैक कई धमकियां मिल रही है. इस बीच 7 नवंबर को बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को भी धमकी भरा कॉल आया. जहां उनसे लाखों रुपये की फिरौती भी मांगी गई. अब इस केस का अपडेट सामने आया है. दरअसल पुलिस ने धमकी देने वाले की पहचान कर ली है. कॉल करने वाले का नाम फैजान खान बताया जा रहा है. पुलिस ने कई घंटे की पूछताछ भी की और बड़ी बातें भी सामने आई है.

बांद्रा पुलिस ने कॉल को ट्रेस किया तो छत्तीसगढ़ के रायपुर का निकला. पुलिस ने लोकेशन के आधार पर दबिश देकर फैजान को ढूंढ निकाला. रायपुर में पंडारी इलाके के रहने वाले फैजान के मोबाइल से बांद्रा पुलिस स्टेशन के लैंड लाइन पर शाहरुख खान को धमकी भरा कॉल आया, लेकिन उसका मोबाइल चोरी हो चुका है. उसने पुलिस से अपने मोबाइल के चोरी होने की बात कही है. जिसके बाद केस और उलझ गया है.

फोन हो गया था चोरी
उसने पुलिस को यह भी बताया कि उसने अपने फोन चोरी होने की शिकायत भी लिखवाई है. पुलिस अब उस मोबाइल और चोर की तलाश में जुट गई है. बता दें कि शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी की कॉल पांच नवंबर को आई थी. इसके बाद पुलिस ने बांद्रा थाने में बीएनएस की धारा 308(4) और 351(3)(4) के तहत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

उलझ गया केस
लोकेशन ट्रेस होने के बाद पुलिस की एक टीम रायपुर पहुंची और फैजान नाम के शख्स की पहचान की. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसका फोन दो नवंबर को चोरी हो गया था. इस बयान से पुलिस की परेशानी बढ़ गई है. हालांकि, पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कही है.

शाहरुख खान को धमकाने वाले ने क्या कहा था
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फोन करने वाले ने कहा था कि 'शाहरुख खान मन्नत बैंडस्टैंड वाला है ना' यदि उसने मुझे 50 लाख रुपये नहीं दिए, तो उसे मार डालूंगा. पुलिस ने जब कॉल करने वाले से उसकी पहचान पूछी तो उसने जवाब में कहा कि 'ये मैटर नहीं करता कि मेरा नाम क्या है' अगर मेरा नाम लिखना ही है तो हिंदुस्तानी लिखो.'

1 घंटा 32 मिनट की फिल्म, 14 मिनट बाद मिलता है पहला सस्पेंस का डोज, थ्रिलर ऐसा कि सांस लेना होगा दुश्वार, दुनियाभर में बनी नंबर 1 फिल्म

शाहरुख खान की सुरक्षा
बता दें कि शाहरुख खान पिछले कुछ समय से कड़ी सुरक्षा के घेरे में हैं. एक्टर ने 2023 में कहा था कि उन्हें 'पठान' और 'जवान' की सफलता के बाद जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. अक्टूबर 2023 में शाहरुख को वाई प्लस सुरक्षा प्रदान की गई थी. तब से ही किंग खान सुरक्षा गार्डों के घेरे में हैं.

एजेंसी: इनपुट

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;