Sohail Khan ने अपनी अपकमिंग फिल्म का नाम रिवील कर दिया है. साथ ही एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा. जिसमें उन्होंने ना केवल फिल्म के बारे में बताया बल्कि किरदारों को भी रिवील किया.
Trending Photos
My Punjabi Nikah Film: संजय दत्त और आयुष शर्मा की अपकमिंग फिल्म को आखिरकार नाम मिल गया है. इस फिल्म का नाम'माई पंजाबी निकाह'है. जिसका प्रोडक्शन शुरू हो चुका है. इस कॉमेडी फिल्म में अन्नू कपूर भी हैं. हाल ही में सोहेल खान ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म के बारे में जानकारी शेयर की.
सोहेल की अपकमिंग फिल्म
सोहेल ने फिल्म का नाम 'माई पंजाबी निकाह' बताया. साथ ही कहा कि फिल्म में मुख्य किरदारों के अलावा एक खूबसूरत लड़की भी होगी, हालांकि उन्होंने उसका नाम रिवील नहीं किया. सोहेल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी मुलाकात की.उन्होंने कैप्शन में एक लंबा नोट भी लिखा,जिसमें फिल्म की जानकारी, मंत्रियों से अपनी मुलाकातों के बारे में बताया.
ये सितारे आएंगे नजर
उन्होंने लिखा- 'संजय दत्त,अन्नू कपूर,आयुष शर्मा और एक खूबसूरत लड़की से परिचय कराने वाली मेरी अगली फिल्म 'माई पंजाबी निकाह' की यात्रा, पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात के साथ शुरू हुई है. जिन्होंने फिल्म के लिए अपना आशीर्वाद दिया है.मैं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलकर भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं.जिन्होंने हरियाणा राज्य में फिल्म के फिल्मांकन के लिए अपना समर्थन और सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. अंत में मैं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं, जो अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर मुझसे मिले और मुझे पंजाब में भी अपने पसंदीदा प्रोजेक्ट को फिल्माने के लिए प्रोत्साहित किया.'
आयुष की आने वाली एक और मूवी
मैं सभी वरिष्ठ राजनेताओं का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं, जो हमारा सहयोग कर रहे हैं. हमें दिए गए प्यार, स्नेह, समर्थन की हम बहुत सराहना करते हैं. मैं ईमानदारी से और अपने दिल की गहराइयों से सभी का शुक्रिया अदा करता हूं और मैं हमेशा आप सबका आभारी रहूंगा. भगवान आप सभी का भला करे.' इस फिल्म के अलावा आयुष शर्मा के पास एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट भी है. हाल ही में, एक्टर ने अपनी अगली फिल्म से अपना लुक जारी किया.
इनपुट- एजेंसी