30 साल छोटी हीरोइन संग दिया किसिंग सीन, भर-भरकर किया रोमांस, लोग बोले- 'उम्र तो देख लेते', एक्टर हुआ ट्रोल
Advertisement
trendingNow12763280

30 साल छोटी हीरोइन संग दिया किसिंग सीन, भर-भरकर किया रोमांस, लोग बोले- 'उम्र तो देख लेते', एक्टर हुआ ट्रोल

Kamal Haasan Kiss Scene Photo Viral: कमल हासन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'थग लाइफ' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में उनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे देखने के बाद फैंस के होश ही उड़ गए हैं. ट्रेलर में कमल और त्रिषा ने भर भरकर रोमांटिक सीन दिए हैं और उनकी काफी आलोचना भी हो रही है.  

ठग लाइफ फिल्म
ठग लाइफ फिल्म

Kamal Haasan Kiss Scene Photo Viral: सुपरस्टार कमल हासन इन दिनों अपनी फिल्म 'थग लाइफ' को लेकर चर्चा में बने हुए है. हाल ही में 17 मई को उनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे देखने के बाद फैंस के होश ही उड़ गए. फिल्म में लोग में कमल हासन और निर्माता मणिरत्नम की जोड़ी को एक बार फिर देखने के लिए बेताब थे. ट्रेलर को रिलीज होने के बाद कुछ आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा, क्योंकि इस ट्रेलर में भर भरकर किसिंग सीन और रोमांटिक सीन दिए हुए हैं, जिसमें कमल हासन खुद शामिल हैं. 

ट्रेलर ने बढ़ाई दर्शकों की उत्सुकता 
इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद दर्शकों की उत्सुकता काफी ज्यादा बढ़ गई है. इस ट्रेलर में कमल हासन और अभिरामी के बीच एक किसिंग सीन दिखाया गया है, जिसे देखने के बाद फैंस के होश उड़ गए और कमल हासन को ट्रोल करने लग गए. वहीं बीते दिन शनिवार को एक रेडिट यूजर ने कमल हासन और त्रिषा कृष्णन के सीन का स्क्रीनशॉट शेयर किया. इसके साथ एक और फोटो शेयर की, जिसमें एक्टर अभिरामी को किस कर रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा कि 'नो गॉड प्लीज नो.' दरअसल, कमल हासन 70 साल के और त्रिषा 42 की है. दोनों सितारों के बीच उम्र को लेकर चर्चा शुरू हो गई. इन दोनों की उम्र में लगभग 30 साल का अंतर है. 

Noo god please no
byu/NavyLemon64 intollywood

इस पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे है. एक यूजर ने लिखा कि 'अपनी उम्र की आधी उम्र की एक्ट्रेस के साथ ऐसा सीन देना बिल्कुल ठीक नहीं है. इन चीजों को नॉर्मल मत लीजिए.' दूसरे यूजर ने लिखा कि 'एक बूढ़ा आदमी यंग एक्ट्रेस के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस कर रहा है, हालांकि इसमें कोई समस्या नहीं है जब तक इसे सही तरीके से दिखाया जाए. लेकिन फिल्म में एक बूढ़ा आदमी यंग युवा होने का नाटक कर रहा है और यंग लड़की से रोमांस कर रहा है, यह थोड़ा अजीब है.'

थग लाइफ फिल्म की स्टोरी 
इस फिल्म को दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. इस एक्शन ड्रामा फिल्म में कमल हासन, त्रिशा कृष्णन, सान्या मल्होत्रा, सिलंबरासन, अभिरामी, अशोक सेलवन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, जोजू जॉर्ज, नासर, अली फजल, पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार नजर आएंगे. फिल्म की कहानी 'रंगराया शक्तिवेल नायकन' नामक एक व्यक्ति की है. यह फिल्म 5 जून 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. यह फिल्म आपको अंत तक सीट से बांधे रखेगी. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;