Kamal Haasan और तृषा के बीच इंटीमेट सीन ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है. फिल्म के इस सीन को जिस जिसने भी देखा वो दंग रह गए. इस किसिंग सीन पर अब एक्ट्रेस तृषा ने रिएक्ट किया है.
Trending Photos
Trisha on Kissing Kamal Haasan: साउथ फिल्म 'ठग लाइफ' का जब से ट्रेलर सामने आया है फिल्म के कुछ सीन्स ने बवाल मचा दिया है. जिसकी वजह 70 साल के कमल हासन का 30 साल उम्र में छोटी एक्ट्रेस तृषा संग किसिंग सीन है. इस सीन को लेकर खूब बवाल मचा. जिसके बाद फिल्म की लीड हीरोइन तृषा ने इस सीन को लेकर ऐसी बात कह दी कि बयान तेजी से वायरल हो रहा है.
ये मैजिक है...
इस फिल्म की प्रेस इवेंट में तृषा ने इस किसिंग सीन को लेकर बिल्कुल भी असहज नहीं दिखीं. उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि वो लोगों का ध्यान खींच रहा है. निजी चैनल से बात करते हुए तृषा ने कहा कि 'मुझे लगता है कि ये कुछ ऐसा जो मुझे तब पता था जब फिल्म ऐलान की थी. मैंने इसे साइन भी नहीं किया था. इसलिए तब मुझे लगा कि वाह..ये मैजिक है. मैं उस वक्त फिल्म का हिस्सा भी नहीं थी.'
आंखों से करते हैं बात
इसके साथ ही कमल हासन पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- 'जैसा कि मैंने पहले कहा कि उन्हें साथ आते देखना. उनकी केमिस्ट्री देखना जैसा कि कमर सर ने पहले भी कई बार कहा है. वे अपनी आंखों से बात करते थे. कलम हासल और निर्देशक मणिरत्नम के बीच तालमेल में थे.उन्हें ऐसे देखना बेहतरीन था. इसलिए हम सभी कलाकारों ने सोचा कि अरे यार..हमें यहां कुछ काम करना होगा. हमें उन्हें घूरना बंद करना होगा. तो ये जादू था'
वायरल हो रहे किसिंग सीन वाले स्क्रीनशॉट
जब से 'ठग लाइफ' का ट्रेलर आया है तब से सोशल मीडिया पर फिल्म के इंटीमेट सीन के स्क्रीन शॉट वायरल हो रहे हैं. इन स्क्रीनशॉट को रेडिट यूजर ने शेयर किया. एक यूजर ने लिखा- 'अरे नहीं भगवान नहीं'. दूसरे यूजर ने लिखा- 'सिर्फ 30 साल का अंतर है. लेकिन दोनों सोलमेट है.' इस तरह के कई कमेंट वायरल हो रहे हैं. जिसकी मेन वजह दोनों के बीच काफी ज्यादा उम्र में अंतर होना और इंटीमेट सीन भर-भरके देना है.