'इसे इडली-वड़ा बेचना चाहिए...', Suniel Shetty ने पिया था बेइज्जती का कड़वा घूंट, उड़ाई गई थी खिल्ली
Advertisement
trendingNow12754321

'इसे इडली-वड़ा बेचना चाहिए...', Suniel Shetty ने पिया था बेइज्जती का कड़वा घूंट, उड़ाई गई थी खिल्ली

Suniel Shetty Remembers Struggle Days: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सुनील शेट्टी ने अपनी सालों की मेहनत से इंडस्ट्री में खास मुकाम हासिल किया है. करियर के शुरुआती दिनों में एक शख्स ने उनका खूब मजाक उड़ाया था और उन्हें एक्टिंग की जगह इडली-वड़ा बेचने की सलाह दे डाली थी. 

डेब्यू फिल्म के बाद जब हुई थी सुनील शेट्टी की बेइज्जती
डेब्यू फिल्म के बाद जब हुई थी सुनील शेट्टी की बेइज्जती

Suniel Shetty Struggle Days: सुनील शेट्टी बॉलीवुड इंडस्ट्री के सफल एक्टर्स में से एक हैं. 90के दशक में रिलीज हुई फिल्मों में सुनील शेट्टी का स्टाइलिश अंदाज और स्क्रीन प्रेजेंस देखते ही बनता था. अपने करियर में उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में की हैं, लेकिन ये सफर उनके लिए इतना आसान नहीं था. इन दिनों सुनील शेट्टी सुर्खियों में छाए हुए हैं. दरअसल अपने हालिया इंटरव्यू में एक्टर ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों को भी याद किया. इंडस्ट्री में शुरुआती कुछ दिन उनके लिए काफी कठिन थे. वहीं कुछ लोगों ने उन्हें मेंटली तोड़ने की भी कोशिश की थी. एक ऐसे ही वाकये का जिक्र करते हुए सुनील शेट्टी ने उस शख्स को याद किया जिसने उनकी पहली फिल्म को देखने के बाद इडली-वड़ा बेचने की सलाह दे डाली थी. 

क्रिटिक ने उड़ाया था सुनील शेट्टी का मजाक
रेडियो नशा को दिए गए इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने कहा, 'जब 'बलवान' रिलीज हुई थी. वो ब्लॉकबस्टर साबित हुई. खैर, एक बहुत बड़े क्रिटिक ने....शायद एकलौता क्रिटिक था वो. उसने लिखा कि इसकी फिल्म तो चल गई लेकिन ये बहुत खराब एक्टर है. इसे एक्टिंग नहीं आती है, ना इसे पता है कि चलना कैसे है. इसका शरीर अकड़ा हुआ रहता है. इसको अपनी दुकान में इडली वड़ा बेचना चाहिए.'

 

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेते ही मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे Virat Kohli, पैपराजी को देख Anushka Sharma ने दिया ऐसा रिएक्शन

पुराने दिनों को याद कर इमोशनल हुए सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी ने आगे कहा है, 'उन्हें ऐसा लगा कि वो मेरी बेइज्जती कर रहे हैं लेकिन वो इडली-वड़ा का बिजनेस मेरे परिवार के लिए बैकवोन थी. इसकी वजह से मैं और मेरी बहनें पढ़ पाएं. अगर मैं इंडस्ट्री में 35 साल बाद भी खड़ा हूं तो वो उस इडली वड़ा रेस्टोरेंट की वजह से हूं. मैं सारी चीजें करता था. मैंने टेबल साफ किए हैं. काउंटर पर खाना सर्व किया है. किचन में कई घंटे खड़ा रहा हूं. ये सब कहां मैटर करता है? मैं तभी भी सुनील शेट्टी था और आज भी सुनील शेट्टी हूं.' वर्कफ्रंट की बात करें तो सुनील शेट्टी अपनी नई फिल्म केसरी वीर की रिलीज की तैयारी में जुटे हैं. इस फिल्म में सुनील के साथ विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली ने अहम रोल में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन प्रिंस धीमान ने किया है. ये फिल्म इसी महीने सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;