38 साल की शादी के बाद गोविंदा और सुनीता आहूजा के रिश्ते में दरार की खबरें जोरों पर है. इस बीच सुनीता आहूजा ने तलाक की खबरों पर पहली बार रिएक्ट किया है. सुनीता ने कहा कि कुत्ते भौंकते हैं.
Trending Photos
Sunita Ahuja Govinda Divorce: सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) और गोविंदा की शादी को 38 साल हो गए हैं. लेकिन बीते कुछ वक्त से दोनों के बीच अनबन की खबरें आ रही हैं. कई खबरों में बात तलाक की भी कही जा रही है. यहां तक कि एक्टर के मैनेजर ने कंफर्म किया था कि सुनीता ने गोविंदा को तलाक का नोटिस भी भेजा था. लेकिन खुले तौर पर ना तो इस पर गोविंदा और ना ही सुनीता ने कुछ कहा. अब इन खबरों पर गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा ने चुप्पी तोड़ी है.
सुनीता का तलाक पर बयान
सुनीता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में तलाक की खबरों पर पहली बार रिएक्ट किया है. इन्होंने इन खबरों को झूठा बताया. साथ ही ये भी कहा कि जब तक मैं और गोविंदा (Govinda) कुछ ना कहे बिल्कुल भी यकीन मत मानना.
सुनीता आहूजा ने अपने बयान में कहा...
'पॉजिटिव या निगेटिव मैं सोचती हूं कुत्ते हैं भौकेंगे ही. जब तक लोग उनसे या गोविंदा से डायरेक्टली कुछ नहीं सुनते हैं. तब तक उन्हें किसी बात पर यकीन नहीं करना चाहिए.जब तक आप मेरे या फिर गोविंदा के मुंह से कुछ ना सुन लोग. आप से मत सोचो क्या है और क्या नहीं.'
गोविंदा हैं लविंग हसबैंड
इसके आगे सुनीता आहूजा ने गोविंदा को लविंग हसबैंड कहा. साथ ही दो बच्चों की मां होने पर कहा कि वो खुद को ब्लेस्ड मानती हैं.
'मैं गोविंदा जैसे लविंग हसबैंड और दो बच्चों की मां पर ब्लेस्ड फील करती हूं.'
गोविंदा का मैनेजर-कुछ इशूज जरूर हैं
गोविंदा और सुनीता आहूजा के रिश्ते में दरार की खबरों ने सोशल मीडिया पर हंड़कंप मचा रखा है. यहां तक कि इन खबरों पर कुछ दिन पहले गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा से कॉन्टेक्ट किया गया उन्होंने हैरान करने वाला बयान दिया था. शशि सिन्हा ने उस वक्त कहा था- 'इन दोनों कपल के बीच कुछ इशूज जरूर हैं, लेकिन इनके पीछे की वजह परिवार के कुछ लोगों के बयान है. इसके अलावा और कुछ ऐसी ऐसा नहीं है. गोविंदा फिर से फिल्मों में काम शुरू करने पर फोकस कर रहे हैं और कई लोगों से ऑफिस में मुलाकात कर रहे हैं. हम लोग इसे रिजॉल्व करने का ट्राई कर रहे हैं.'हालांकि ये भी खबर आई थी कि गोविंदा की किसी हसीना से नजदीकी इसका कारण हो सकती है.